Mumbai , 31 अगस्त . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही चमक रखने वाली रानी चटर्जी हमेशा से ही अपने दमदार अभिनय, शानदार डांस और दिल जीत लेने वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. Sunday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में रानी चटर्जी नेपाल के एक शो में स्टेज पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह पवन सिंह के एक पॉपुलर गाने ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ पर थिरकती दिख रही हैं. उन्होंने एक चमकदार नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक और डांस दोनों ही देखने लायक हैं. रानी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ”नेपाल गंज के शो की एक छोटी सी झलक.” इस पोस्ट में रानी चटर्जी का अंदाज बेहद कमाल का है.
बता दें कि ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ गाना पहले भी कई बार social media पर ट्रेंड कर चुका है और लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाता है. पवन सिंह ने इस गाने को गाया है, और सिमरन चौधरी, दिव्य कुमार, और सचिन-जिगर ने आवाज दी है. यह गाना दर्शकों के सीधे दिल से जुड़ा हुआ है.
यही वजह है कि आज भी जब यह गाना कहीं बजता है, तो लोग झूमने लगते हैं. इस गाने को पवन सिंह ने सिमरन चौधरी, दिव्य कुमार और सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है. खास बात यह है कि इसका संगीत भी सचिन-जिगर की जोड़ी ने तैयार किया. वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह गाना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ का है. इस गाने की लोकप्रियता के चलते रानी चटर्जी ने इसे अपने स्टेज शो में शामिल किया और दर्शकों का दिल जीता.
वैसे रानी अपने बेबाक और बेलौस अंदाज के लिए खासा पहचानी जाती हैं. उनके हरेक मूव पर फैंस की नजर होती है. अब तक कई हिट फिल्मों और गानों में काम कर चुकी हैं और लाखों फैन्स के दिलों में जगह बना चुकी हैं. social media पर भी रानी चटर्जी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपने शूटिंग सेट, स्टेज शो या निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
–
पीके/केआर
You may also like
Arshdeep Singh इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बना सकते हैं महारिकॉर्ड
डॉक्टर की शर्मनाक करतूत: नसबंदी के लिए गई महिला का गर्भाशय ही निकाल दिया!
जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोगों की समस्याएं सुन दिया ठोस कार्यवाही का आश्वासन
Entertainment News- इस दिन से शुरु होगी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की एडवांस टिकट बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स