मुरादाबाद, 27 जुलाई . यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है. इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है.
सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते. हम इसके खिलाफ हैं. पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है. अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं. अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं. इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था.
उन्होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था.
उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है. मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था.
एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है. लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए. अगर पाकिस्तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है. अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती होगी.
–
एएसएच/एबीएम
The post एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया appeared first on indias news.
You may also like
हरिद्वार: भगदड़ के बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खुला मनसा देवी मंदिर, सीढ़ियों वाला मार्ग बंद
जब बेन स्टोक्स ने हाथ बढ़ाकर ड्रॉ का प्रस्ताव दिया, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने किया मना
आपके पेशाब काˈ रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
किस्मत ने छिनˈ लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
ट्रेन के ACˈ कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर