विशाखापत्तनम, 30 अप्रैल . बुधवार की सुबह यहां सिंहाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में वार्षिक उत्सव के दौरान दीवार गिरने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से ये हादसा हुआ.
बुधवार को शुरू होने वाले वार्षिक उत्सव चंदनोत्सवम के दौरान दर्शन के लिए टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर दीवार गिर गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा अन्य विभागों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से आठ शवों को निकाला गया और किंग जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता, विशाखापत्तनम जिला कलेक्टर एमएन हरेंधीरा प्रसाद और पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. यह घटना मंदिर के वार्षिक उत्सव चंदनोत्सवम की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई. अधिकारियों के अनुसार, 300 रुपये का टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु दीवार गिरने से मारे गए या घायल हो गए.
राज्य सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की घोषणा की गई है. ‘निजरूप दर्शनम’ के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी. अनुष्ठान सुबह तड़के शुरू होने थे.
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस त्रासदी पर दुख जताया है. उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और एसपी से वहां की स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
धर्मस्व मंत्री अनम राम नारायण रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दीवार गिरने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों को बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ कर्मियों और एम्बुलेंस को सेवा में लगाया गया है. प्रदेश के गृह मंत्री घटनास्थल पर पहुंचीं. वह राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रही हैं.
धर्मस्व मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. इसे हृदय विदारक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि भगवान के दिव्य स्वरूप के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को इस तरह दुखद तरीके से अपनी जान गंवानी पड़ी.
वाईएस जगन ने सरकार से दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने अधिकारियों से मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने की भी अपील की.
बता दें, चंदनोत्सवम्- सिंहाचलम मंदिर का वार्षिक है. जिसमें भगवान नरसिंह स्वामी पर से वर्ष में एक बार चंदन लेप हटाया जाता है और फिर भक्तगण ‘निज रूप’ में उनका दर्शन करते हैं. यह अत्यंत शुभ और दुर्लभ माना जाता है.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
Palwal: अपनी ही सगी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म, पेट में हुआ दर्द तो...
कौन सा पेट्रोल देता है शानदार माइलेज? देखें हैरान करने वाले परिणाम 〥
चलती ट्रेन में लूट का विरोध कर रही युवती को ट्रेन से फेंका, इलाज के दौरान मौत
WATCH: लो भाई ये भी देख लो, नेट्स में Dewald Brevis की गेंद पर भी Out हो गए Deepak Hooda; फैंस ने उड़ाया मज़ाक
अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज, बोले 'सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं'