Next Story
Newszop

गुजरात: नवरात्रि पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर 5 किलो की पगड़ी पहनकर गरबा करेंगे अनुज

Send Push

Ahmedabad, 18 सितंबर . देशभर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. नवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले गरबा डांसर में काफी उत्‍साह दिख रहा है. Ahmedabad के अंतरराष्ट्रीय गरबा डांसर अनुज मुदलियार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर 5 किलो की पगड़ी पहनकर गरबा करेंगे. उनके पूरे कपड़े का वजन 14.5 किलोग्राम है.

Ahmedabad के अंतरराष्ट्रीय गरबा डांसर अनुज मुदलियार हर साल किसी न किसी नई थीम पर पगड़ी बनाते हैं. इस बार वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर 5 किलो की पगड़ी पहनकर गरबा करेंगे.

Ahmedabad के ‘टर्बन मैन’ अनुज मुदलियार ने से खास बातचीत में बताया कि इस साल ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पगड़ी बनाई है. पूरे कपड़े का वजन 14.5 किलोग्राम है.

अनुज मुदलियार ने बताया कि साल 2015 में उन्होंने सोचा था कि गरबा में कुछ नया लुक लेकर जाएं ताकि एक खास पहचान बने. 2017 से उन्होंने पगड़ियां बनाना शुरू किया. इसी साल उन्होंने GST पर एक पगड़ी बनाई. फिर एक हेरिटेज पगड़ी और उसके बाद Prime Minister Narendra Modi पर एक पगड़ी बनाई. उसी समय के बाद से वे चर्चा में आ गए और वे ‘टर्बन मैन’ के नाम से मशहूर हो गए.

इसके अलावा अन्य कलाकार भी गरबा को लेकर उत्साहित हैं. गरबा आयोजक सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. Government के मानकों का भी ध्यान रखा जा रहा है. म्यूजिक इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग भी अपनी प्रतिभा दिखाने को आतुर हैं और नई धुन तैयार कर लोगों को नचाने के लिए उत्साहित हैं.

म्यूजिक डायरेक्टर समीर रावल ने बताया कि लगभग 50 साल से गरबा का कार्यक्रम कर रहा हूं. इस दौरान 4 हजार से ज्‍यादा शोज किए हैं. हम ज्‍यादा ट्रेडिशनल गरबा करते हैं.

गायिका कविता बोदानी ने से खास बातचीत में बताया कि गरबे की धूम पर नाचने के लिए Gujarat तैयार है और इससे जुड़े लोग महीनों से मेहनत कर अपनी कला को दिखाने के लिए आतुर हैं. Gujaratी गानों को एकदम नए तरीके से पेश किया जाएगा.

एएसएच/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now