नई दिल्ली, 7 जुलाई . दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को केशव महाराज की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की कमान सौंपी गई. उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में इतिहास रच दिया.
वियान मुल्डर ने बुलावायो में जारी इस मुकाबले के पहले दिन 259 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 264 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में तीन छक्के और 34 चौके शामिल थे.
इसी के साथ मुल्डर कप्तान के तौर पर डेब्यू इनिंग में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस पारी के साथ ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1968 में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ 239 रन जड़े थे. यह बतौर कप्तान ग्राहम की पहली टेस्ट पारी थी.
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 203 रन की पारी खेली थी.
अभी वियान मुल्डर नाबाद हैं. उनके पास मुकाबले के दूसरे दिन अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका होगा. मुल्डर अपने टेस्ट करियर के पहले तिहरे शतक के करीब भी पहुंच रहे हैं.
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन 88 ओवरों का सामना किया, जिसमें चार विकेट गंवाकर 465 रन बनाए.
टीम 24 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी. यहां से मुल्डर ने कप्तानी पारी खेलते हुए डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े. बेडिंघम 101 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद मुल्डर ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े. प्रीटोरियस ने 87 गेंदों में 78 रन जड़े, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे. दिन की समाप्ति तक मुल्डर के साथ डेवाल्ड ब्रेविस (15) नाबाद रहे.
विपक्षी टीम की ओर से तनाका चिवंगा ने सर्वाधिक दो शिकार किए, जबकि कुंदाई माटिगिमु और वेलिंगटन मसाकाद्जा एक-एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
फराह खान कुक ने 'दिल थाम के' पर किया ऐसा डांस कि हुमा कुरैशी भी पड़ गई फीकीं, हर कोई बोला- दिलीप का डांस 1 नंबर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
इंदौर में प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बनेगा सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला स्टडी सेंटर
इंदौर में निर्वाचक नामावली को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
हमेशा दयालु बने रहें, परिवार को प्राथमिकता दें : जयाकिशाेरी