कल्याण, 23 जुलाई . महाराष्ट्र के कल्याण में निजी क्लीनिक की महिला कर्मचारी से मारपीट मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. कल्याण पुलिस ने मुख्य आरोपी गोकुल झा को पकड़ा है. यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिसमें आरोपी को महिला कर्मचारी से मारपीट करते हुए देखा गया था. मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है.
कल्याण स्थित एक निजी क्लीनिक में Monday शाम 25 वर्षीय महिला रिसेप्शनिस्ट को युवक ने बेरहमी से पीटा. कथित तौर पर युवक डॉक्टर के केबिन में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसे रिसेप्शनिस्ट ने रोका तो युवक मारपीट करने लगा. वायरल वीडियो में युवक को रिसेप्शनिस्ट को लात मारते हुए और बाल पकड़कर जमीन पर खींचते हुए देखा गया.
आरोपी की पहचान गोकुल झा के रूप में हुई. इस घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई. कई घंटों की तलाश के बाद फिलहाल मुख्य आरोपी गोकुल झा को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके पहले, पुलिस ने उसके भाई रंजीत झा को पकड़ा था. Wednesday को कल्याण पुलिस मुख्य आरोपी गोकुल को अदालत में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.
कल्याण के डीसीपी अतुल झेडे ने कहा, “घटना के बाद मुख्य आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर नेवाली क्षेत्र से गोकुल झा को गिरफ्तार कर लिया.”
डीसीपी ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसने गुनाह क्यों किया.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे. उन्होंने कहा, “जांच में पता चला है कि गोकुल झा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ कल्याण और उल्हासनगर पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है.”
–
डीसीएच/
The post कल्याण: निजी क्लीनिक की महिला रिसेप्शनिस्ट से मारपीट का मुख्य आरोपी गोकुल झा गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
Bihar: हाजीपुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर में लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर खाक, सड़क जाम
चलती ट्रेन में शुरू हुई जिंदगी की नई यात्रा: जनरल कोच में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा बच्चा की ये है हालत
पेट दर्द, पेशाब में जलन,भूलकर भी ना खायें भिंडी, डॉ पीयूष ने गिनाये बीमारी के नाम, जब करें भिंडी से परहेज
वीडियो में देखे राजस्थान के कुलधरा गांव का वह रहस्यमयी कोना, जहाँ कदम रखते ही महसूस होती हैं अदृश्य आत्माओं की परछाइयाँ
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार, यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामानˏ