समस्तीपुर, 15 अप्रैल . बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया.
बैठक में राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने लोगों से अपील की कि बड़ी संख्या में मधुबनी पहुंचकर इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाएं.
उन्होंने कहा कि यह जनसभा बिहार के विकास और सीमांचल क्षेत्र की भावी दिशा तय करने वाली साबित होगी.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को समस्तीपुर में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिहार के लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा. लोकसभा में भी हम लोग जीते थे और उसके बाद हुए उपचुनाव में भी हम लोगों ने जीत हासिल की. आगामी विधानसभा चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन होगा.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए अगले विधानसभा चुनाव में जीत का इतिहास बनाएगी. उन्होंने केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो बजट से पूरा देश देख रहा है कि किस तरह बिहार को विशेष सहयोग किया गया और आगे भी बिहार को मदद मिलेगी.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज भी कई जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, कल से फिर बदल सकता हैं मौसम
Abhishek Sharma Sets T20 Milestone: First Indian to Cross 500 Runs in 2025
18 अप्रैल, शुक्रवार को बदलेगा इन 3 राशियों का भाग्य
क्या 'बैटलग्राउंड' से बाहर हुए आसिम रियाज? जानें पूरी कहानी!
राजस्थान में जारी रहेगा गर्मी का तांडव! मौसम विभाग ने इन जिलो के लिए जारी किया लू और धूल भरी आंधी का अलर्ट, यहां जाने ताजा अपडेट