Mumbai , 30 जुलाई . टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता ने हाल ही में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया. वहां उन्होंने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची और ठंडी जगहों में से एक है, जहां सैनिक देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं. नकुल मेहता ने वहां जाकर उनके साहस और सेवा को सलाम किया.
अभिनेता ने सियाचिन यात्रा का अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने वहां तैनात सैनिकों के प्रति अपना गहरा सम्मान और आभार जताया. नकुल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की और एक भावुक संदेश भी लिखा.
उन्होंने कहा कि वह सैनिकों की कुर्बानियों के लिए हमेशा शुक्रगुजार और उनके ऋणी रहेंगे. सैनिकों को श्रद्धांजलि देना उनके लिए बेहद खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
पोस्ट में नकुल ने लिखा, ”सियाचिन बेस कैंप जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना भावुक और खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है. हमारे सैनिक हमारे लिए जो करते हैं, उसके लिए मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा. साथ में खाना और कहानियां सुनने जैसी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया. ये यादें मेरे साथ जिंदगी भर रहेंगी.”
उन्होंने अपने दोस्त को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से ये दिन इतना खास हो पाया. नकुल ने कहा, ”लद्दाख की ये यात्रा मेरे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है. वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए भी मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं.”
तस्वीरों में नकुल मेहता खूबसूरत पहाड़ों और पथरीली पहाड़ियों के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें वह शानदार प्राकृतिक नजारों के बीच बाइक चलाते दिख रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नकुल मेहता को टीवी शो ‘इश्कबाज’ में शिवाय सिंह ओबेरॉय और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में राम कपूर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. पिछले महीने नकुल ने अपने पसंदीदा शो ‘इश्कबाज’ के 9 साल पूरे होने पर एक पोस्ट किया था.
–
पीके/एबीएम
The post सियाचिन बेस कैंप गए नकुल मेहता, कहा- ‘वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं’ appeared first on indias news.
You may also like
शर्मनाक! खाट पर निकला युवक का जनाजा, सड़क न होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस, कीचड़ पार कर पहुंची पुलिस
जज अदिति शर्मा ने सीनियर जज पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा देने के बाद अब क्या कहा?
'राष्ट्रमंडल युवा खेल- 2027' माल्टा में आयोजित होंगे
नोएडा : वेबसीरीज से डेटा चुराने का सीखा तरीका, शातिर हरियाणा से गिरफ्तार
अमेरिका में करियर सुरक्षा का संकट: कनेक्टिकट में पेशेवरों ने रैली में किया विरोध प्रदर्शन