New Delhi, 24 जुलाई . भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्यातक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने Thursday को घोषणा की कि उसने वित्त वर्ष 2025 में 3.3 लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात किया, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक निर्यात है.
यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. इस बीच, इस अवधि के दौरान देश का कुल ऑटोमोबाइल निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 53 लाख इकाइयों से अधिक हो गया.
चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की पहली तिमाही में, भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14.57 लाख इकाई हो गया.
इसके अलावा, कंपनी के अनुसार, फ्रॉन्क्स ने केवल 25 महीनों में 1 लाख इकाइयों का निर्यात करने वाली भारत की पहली एसयूवी का दर्जा हासिल किया.
इनमें से 69,000 इकाइयां वित्त वर्ष 25 में विदेशों में भेजी गईं. मारुति के अत्याधुनिक गुजरात संयंत्र में निर्मित फ्रॉन्क्स, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका सहित विदेशी बाजारों में पहुंच चुकी है. ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी का निर्यात 80 से अधिक देशों में किया जाता है. इसके अलावा, जापान में फ्रॉन्क्स की सफलता इसकी बढ़ती बिक्री में महत्वपूर्ण रही है.
मारुति सुजुकी पिछले चार लगातार वित्तीय वर्षों से भारत से सबसे अधिक निर्यात के साथ अग्रणी यात्री वाहन (पीवी) निर्यातक रही है.
भारत से पीवी निर्यात में इसकी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 47 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिसमें 96,000 से अधिक वाहनों का निर्यात किया गया. वर्तमान में, मारुति सुजुकी लगभग 100 देशों में 17 मॉडल निर्यात करती है, और इसके प्रमुख गंतव्य दक्षिण अफ्रीका, जापान और सऊदी अरब हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा, “वैश्विक बाजारों के लिए विश्वस्तरीय वाहन बनाने की कंपनी की क्षमता ‘मेक इन इंडिया’ पहल के सच्चे सार का उदाहरण है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर हमारे नए सिरे से फोकस ने यात्री वाहन निर्यात में सुजुकी के निरंतर नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”
उन्होंने बताया, “फ्रॉन्क्स दुनिया भर के ग्राहकों को खुश कर रहा है. सबसे तेज़ 1 लाख निर्यात के अलावा, फ्रॉन्क्स वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का नंबर 1 निर्यातित यात्री वाहन भी था.”
ऑटोमोबाइल क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 7.1 प्रतिशत और इसके कुल निर्यात में लगभग 8 प्रतिशत का योगदान देता है.
–
जीकेटी/
The post मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात 17.5 प्रतिशत बढ़ा, फ्रॉन्क्स सबसे अधिक निर्यातित एसयूवी बनी appeared first on indias news.
You may also like
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 साल की अद्भुत प्रेम कहानी
आधी ˏ रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे