सोल, 12 मई . युक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) उत्तर कोरिया में मानवाधिकार हनन और उल्लंघन को लेकर फिक्रमंद है. यही वजह है कि इस विषय पर वो जल्द उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करेगा.
राजनयिक और नागरिक समूह के सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि एक पत्र के जरिए यह बताया गया है कि यूएनजीए अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने आगामी 20 मई को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने की घोषणा की है.
सूत्रों की मानें तो इस बैठक का उद्देश्य पिछले साल दिसंबर में अपनाए गए प्रासंगिक यूएनजीए प्रस्ताव पर चर्चा करना है. इसमें उत्तर कोरिया के मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर बात हुई थी.
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि यह पहली बार है कि उत्तर कोरिया में मानवाधिकार की वर्तमान स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है.
सितंबर 2014 में यूएनजीए सत्र के दौरान इसी विषय पर उच्च स्तरीय बैठक की गई थी, जिसकी मेजबानी दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सरकारों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय के साथ की थी.
2018 के बाद से उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई नया प्रतिबंध पारित नहीं किया गया है. मई 2022 में, रूस और चीन ने उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रस्तावित एक नए प्रतिबंध पैकेज को वीटो कर दिया, जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन है.
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने योनहाप समाचार एजेंसी को बताया कि मंत्रालय वर्तमान में सोल से एक वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत या किसी अन्य प्रतिनिधि को बैठक में भेजने के विकल्पों की समीक्षा कर रहा है.
–
केआर/
You may also like
कैसी वेंटुरा ने डिडी के खिलाफ साक्ष्य में किया खुलासा, दर्दनाक अनुभव साझा किए
Bollywood: A tale of 'dying originality' in music
Balochistan declares independence: Says do not call Balochs as 'Pakistan's own people'
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?
बुजुर्ग महिला की हत्या: पति और बहू के बीच का खौफनाक राज