बाड़मेर, 25 अगस्त (Indias News). बाड़मेर-जालोर बॉर्डर पर लूणवा जागीर गांव के पास रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया. वहीं, दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने खींचकर बाहर निकाला. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल रेफर किया गया है.
यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ. टक्कर के बाद तेज धमाके के साथ आग ने दोनों ट्रेलरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में दोनों ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर में चावल भरा था, जबकि दूसरे ट्रेलर में Gujarat के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान लदा हुआ था. टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. वहीं, दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पारˈ पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी' बनी सवा 8 लाख की कार, दोगुनी करा दी कंपनी की सेल
मजेदार जोक्स: जब तुम हंसती हो तो मेरी जान निकल जाती है
जीतू राय : नेपाल में जन्म, इंडियन आर्मी में सेवा, शूटिंग में भारत को दिलाए गोल्ड
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंचीˈ ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो