Next Story
Newszop

बिहार की जनता भगवान भरोसे है : अखिलेश प्रसाद सिंह

Send Push

New Delhi, 17 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने जोरदार तंज कसते हुए कहा कि राज्य की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे हनुमान चालीसा पढ़कर निकलते हैं और अभिभावक उनकी सुरक्षित वापसी तक चिंतित रहते हैं. उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए बिहार की राजधानी पटना को ‘क्राइम कैपिटल’ करार दिया.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को भाजपा की ‘कठपुतली’ बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को जनता की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने गोपाल खेमका की हत्या का उदाहरण दिया, जो उनके बेटे की हत्या के बाद हुई, और यह भी बताया कि यह घटना पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के आवास के पास हुई.

बिहार सरकार की ओर से फ्री बिजली दिए जाने पर कांग्रेस सांसद ने इसे चुनावी जुमला करार देते हुए कहा कि जनता ऐसी घोषणाओं को समझ चुकी है और इनके बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया, जिसके कारण बिजली बिल तीन से चार गुना बढ़ गया, जिससे लोगों में आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि बिजली वितरण को निजी हाथों में सौंपने और स्मार्ट मीटर के जरिए बिल बढ़ाने के बाद अब चुनावी मौसम में मुफ्त बिजली का वादा केवल वोट हासिल करने की रणनीति है.

उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे से साफ है कि चुनाव के दौरान हर दिन नई घोषणाएं की जाएंगी. लोगों को नए सपने बेचे जाएंगे. जनता सबकुछ समझ चुकी है. बिहार के पुलिस अधिकारी के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा बेतुका बयान दर्शाता है कि पुलिस कितनी लाचार हो गई है. एआईएमआईएम के महागठबंधन में नहीं शामिल होने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पर संकट नहीं है. संकट जदयू और भाजपा पर है.

डीकेएम/एबीएम

The post बिहार की जनता भगवान भरोसे है : अखिलेश प्रसाद सिंह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now