New Delhi, 10 जुलाई . दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में शाह आलम रोड पर Wednesday देर रात दिल्ली पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई.
इस दौरान 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में वांछित अपराधी नितिन के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, एटीएस की टीम, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब-इंस्पेक्टर रवि कर रहे थे, को सूचना मिली कि कई आपराधिक मामलों में वांछित नितिन शाह आलम रोड पर मौजूद है. जब पुलिस ने उसे घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी. इस दौरान कांस्टेबल डोली के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें नितिन के पैर में गोली लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा (पिस्तौल) और एक मोटरसाइकिल बरामद की.
पुलिस ने बताया कि नितिन लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ वेस्ट) ने कहा कि मामले की जांच जारी है और नितिन के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. दिल्ली में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है, ताकि लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास पैदा हो सके. दिल्ली में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई भी जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.
–
एसएचके/पीएसके
The post दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, वांछित अपराधी नितिन घायल first appeared on indias news.
You may also like
सिराज ने लॉर्ड्स में दिवंगत फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी
बलरामपुर में जबरन धर्मांतरण पर अपर्णा यादव का बड़ा बयान, घर वापसी की मांग
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ीं मुश्किलें, गैर-जमानती वारंट जारी
उत्तराखंड: नैनीताल में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, 10 अवैध दुकानें ध्वस्त
क्राइस्टचर्च में सर्जरी के बाद मयंक यादव जल्द शुरू करेंगे रिहैब