उदयपुर. शहर सहित जिलेभर में शनिवार को हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. शाम पांच बजे तक उदयपुर शहर में दो इंच और गोगुंदा में पांच इंच पानी बरसा.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, मदार में 118 मिमी, वल्लभनगर में 111 मिमी, कोटड़ा में 64 मिमी, उदयपुर शहर में 57 मिमी, बागोलिया में 54 मिमी, स्वरूपसागर में 52 मिमी, उदयसागर में 50 मिमी, झाड़ोल में 44 मिमी, नाई में 38 मिमी और देवास प्रथम में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
वाकल नदी का जलस्तर बढ़ाझाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में वाकल नदी पुल के ऊपर से बहने लगी, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया. यहां तक कि नदी किनारे स्थित रामानाथ महादेव मंदिर तक पानी पहुंच गया.
कई मार्ग बाधितकुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुलावास में करमाल स्कूल की चारदीवारी तेज बारिश के कारण ढह गई.
-
ओगणा-झाड़ोल के बदराना और मोहम्मद फलासिया मार्ग नदी के उफान से बाधित हो गए.
-
थोबावाडा मार्ग पर भी आवाजाही बंद हो गई.
-
रोयली नदी उफान पर है और मादडा बांध ओवरफ्लो हो गया है.
-
पड़ावली में वाकल नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण गोगुंदा-ओगणा मार्ग बंद कर दिया गया.
मानसी वाकल बांध में पानी की भारी आवक को देखते हुए एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोल दिए गए हैं. इससे पहले यह गेट क्रमशः 4 इंच और 2-2 इंच खुले थे.
You may also like
ट्रंप का टैरिफ हमला जारी! भारत-रूस तेल सौदे पर फिर बढ़ेगा सेकेंडरी शुल्क? ये है अमेरिका का प्लान
नासिक में युवक को मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक जीवित होने से परिवार में मचा हड़कंप
ओडिशा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, 5 साथियों ने ही गला घोंटकर मार डाला, पानी की टंकी में फेंका शव
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकली दवाओं के खिलाफ गहन अभियान का आदेश दिया
बेटी को मार थाने पहुंचा पिता: बोला- काबू में नहीं थी, निकाह से कर रही थी इनकार; मोहब्बत करने की दी सजा