Mumbai , 25 जुलाई . उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि वे महाराष्ट्र के उद्यमियों को ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आमंत्रित करने आए हैं.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई इकाइयों, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और विश्वकर्मा सम्मान से जुड़े हस्तशिल्पियों के उत्पादों को एक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा. पिछले संस्करणों में 5 लाख से अधिक का कारोबार हुआ था, जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हुए. बी2बी और बी2सी के जरिए यह आयोजन उद्यमियों को अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर देता है. उन्होंने महाराष्ट्र के उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस ट्रेड शो में हिस्सा लेने की अपील की ताकि दोनों राज्यों के पुराने रिश्ते और मजबूत हों. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, और यह ट्रेड शो उस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में हस्ताक्षरित एक समझौते से देश के युवाओं और उद्यमियों को नया विजन और अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार पीएम मोदी पर भरोसा जताया है, जिसके चलते भाजपा की सरकार बनी. पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार मिलकर युवाओं, किसानों और आम जनता के उत्थान के लिए योजनाएं बना रहे हैं. ये नीतियां और कानून आम लोगों के कल्याण के लिए हैं, जिससे जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है.
उन्होंने महाराष्ट्र के उद्यमियों से यूपी ट्रेड शो में हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की.
–
एसएचके/एएस
The post उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : मंत्री राकेश सचान appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND: 'उसे छोड़कर यहां आना वाकई मुश्किल था'- केएल राहुल बेटी को याद कर हुए भावुक, देखें वीडियो
Crime: दोस्त को शराब पिलाकर उसकी पत्नी से बनाता था शारीरिक संबंध., मना करने पर करता मारपीट, चौंका देगा मामला
Samsaptak Yog 2025: 28 जुलाई से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, न्यायधीश शनि बनाएंगे विशेष योग
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'