कोलकाता, 5 सितंबर . मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ Friday को पूरे देश में रिलीज हो गई. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं किया गया है.
कई थिएटर में इसके शो को लगने ही नहीं दिया गया. इस पर बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसे बंगाल की जनता देखेगी और बहुत ज्यादा देखेगी.
उन्होंने कहा, “फिल्म को बंगाल की जनता देखेगी और बहुत ज्यादा देखेगी. यूट्यूब पर देखेंगे, ओटीटी पर देखेंगे. किसी भी सिनेमा को और किसी भी साहित्य को ऐसे छुपाया या दबाया नहीं जा सकता.”
वहीं दूसरी तरफ Mumbai के कुछ थिएटर में भी फिल्म का पहला शो कैंसिल कर दिया गया. इसे लेकर भी दर्शकों ने खूब हंगामा किया था. इसके वीडियो भी social media पर वायरल हुए थे.
‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पत्र भी लिखा था. इसमें एक्ट्रेस ने अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करने और इनकी सुरक्षा की मांग की थी.
पल्लवी जोशी ने इसमें लिखा, “’द बंगाल फाइल्स’ ट्रायोलॉजी की अंतिम फिल्म है, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. यह डायरेक्ट एक्शन डे पर हुए हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के दर्द की सच्चाई को उजागर करती है, जो सालों से दबी हुई थी. लेकिन पश्चिम बंगाल में सच्चाई पर शिकंजा कसा जा रहा है. फिल्म पूरी होने से कई साल पहले Chief Minister (ममता बनर्जी) ने इसका मखौल उड़ाया था. तब से बेबुनियाद First Information Report दर्ज की गईं. पुलिस ने हमारा ट्रेलर ब्लॉक कर दिया.”
उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म को पश्चिम बंगाल में रिलीज न होने दिया जाए, इसके भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो