Next Story
Newszop

गढ़चिरौली में नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है : एकनाथ शिंदे

Send Push

मुंबई, 2 जुलाई . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नक्सलवाद पर कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद और स्लीपर सेल लगभग खत्‍म होने के कगार पर है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश से साल 2026 तक नक्‍सलवाद को खत्‍म करने का लक्ष्‍य रखा है.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद और स्लीपर सेल अब पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर है. वहां अब विकास कार्य शुरू हो चुके हैं, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं पर हमारा फोकस है. साल 2026 तक देश से नक्‍सलवाद पूरी तरह से खत्‍म करने का लक्ष्‍य केंद्र सरकार की तरफ से रखा गया है.

उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि साल 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा, और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. इसीलिए गढ़चिरौली का विकास किया जा रहा है, नक्‍सलवाद प्रभावित क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. नक्‍सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब बच्‍चे पढ़ रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है.

उन्‍होंने आगे कहा कि जहां तक अर्बन नक्सलवाद की बात है कोई भी कार्रवाई तभी की जाएगी, जब अदालत में पर्याप्त सबूत पेश किए जाएंगे. बिना प्रमाण किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. उसी तरह गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जो भी नक्सलवाद या देश विरोधी गतिविधियों को समर्थन देगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पंढरपुर वारी और वारकरी संप्रदाय में असमाजिक तत्‍व के शामिल होने के सवाल को लेकर उन्‍होंने कहा कि पंढरपुर की वारकरी परंपरा एक पवित्र धार्मिक यात्रा है जो हर वर्ष पूरे श्रद्धा भाव से संपन्न होती है. लाखों लोग इस दौरान यात्रा करते हैं. यदि इसमें किसी अन्य सामाजिक तत्व के कारण कोई असंतोष या विवाद उत्पन्न हुआ है, तो सरकार उस पर गंभीरता से जांच कराएगी.

एएसएच/

The post गढ़चिरौली में नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है : एकनाथ शिंदे first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now