New Delhi, 10 जुलाई . दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो कुख्यात चोरों तुलसी और अरुण को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई, जो रोहिणी के अमन विहार थाने से चुराई गई थी.
पुलिस का दावा है कि तुलसी और अरुण की गिरफ्तारी के बाद चोरी के 22 मामलों को सुलझा लिया गया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी के मोबाइल फोन बेचने के इरादे से मिंटो रोड टर्मिनल, शिवाजी पार्क के पास चोरी की स्कूटी पर आने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर एसीपी ऑपरेशन्स सुरेश खुंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
इस टीम में सब-इंस्पेक्टर ओमवीर त्यागी, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, यजुरवेंद्र, हेड कांस्टेबल मुनेश, धीरज, विकास, और कांस्टेबल लोकेंद्र, सूरजपाल और अनिल शामिल थे. पुलिस ने शिवाजी पार्क के पास जाल बिछाया और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया.
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान तुलसी (41 वर्ष, मोतिया खान, पहाड़गंज) और अरुण (33 वर्ष, बस्ती लाल सिंह, किशन गंज, करोल बाग) के रूप में बताई. तलाशी के दौरान उनके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद हुई, जो अमन विहार थाने में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित थी.
पूछताछ में तुलसी ने खुलासा किया कि वह पिछले 3-4 महीनों में अपने साथियों अरुण, बिरजू और नरेश के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोबाइल, बैग और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. तुलसी पहले भी दिल्ली के लाहौरी गेट, हौज काजी, सदर बाजार और कमला मार्केट थानों में चोरी के 10 से अधिक मामलों में लिप्त रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जामा मस्जिद, डीबीजी रोड, करोल बाग और अन्य थानों में दर्ज 22 चोरी के मामले सुलझ गए.
तुलसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो साथी, बिरजू और नरेश, अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
–
एसएचके/पीएसके
The post दिल्ली में चोरों पर पुलिस का शिकंजा, तुलसी और अरुण की गिरफ्तारी से 22 मामले सुलझे first appeared on indias news.
You may also like
अल उदैद एयरबेस को ईरानी हवाई हमले में हुआ था मामूली नुक़सान, अमेरिका ने क्या कहा?
Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंतार, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
उमरिया में जंगली हाथियों का आतंक! घुनघुटी वनक्षेत्र के गांव में दहशत, कई घर और फसलें बर्बाद, भय के साए में ग्रामीण
अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन के क्रैश होने की असली वजह आई सामने, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर '