श्री मुक्तसर साहिब, 2 सितंबर . पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और अतिरिक्त मैगजीन बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस ने यह जानकारी अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सीधे तौर पर जुड़े हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. बरामद हथियारों में चार .32 बोर पिस्तौल, एक .30 बोर पिस्तौल और पांच अतिरिक्त मैगजीन शामिल हैं.
पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से संगठित अपराध के खिलाफ उनकी लड़ाई को और बल मिलेगा. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये संदिग्ध अन्य आपराधिक गतिविधियों या वारदातों में शामिल थे.
पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक social media अकाउंट पर इस सफलता की जानकारी साझा की. पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस कार्रवाई को जनता और स्थानीय प्रशासन ने सराहा है.
पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी पंजाब में बढ़ते संगठित अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. पंजाब पुलिस का यह प्रयास न केवल अपराधियों में डर पैदा करेगा, बल्कि समाज में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाएगा. जांच पूरी होने पर अन्य जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
धमतरी : 29 करोड़ की लागत से शहर में बिछेगा सड़कों का जाल
यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते पुराना लोहे का पुल बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल : राजधानी में लहूलुहान हालात में घर में मिला युवती का शव, अगले महीने हाेने वाली थी शादी
जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर 30 सितम्बर तक रद्द
भगवान गणेश व अग्रसेन जी को निमंत्रण पत्रिका अर्पित