चेन्नई, 16 जुलाई . फिल्म ‘वेट्टुवम’ के लिए एक स्टंट करते समय अनुभवी स्टंट कलाकार मोहन राज का निधन हो गया. इस खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसको लेकर इंडस्ट्री के कई कलाकार ने शोक व्यक्त किया है.
फिल्म ‘वेट्टुवम’ के निर्माता-निर्देशक पा रंजीत ने मोहन राज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक पति, एक पिता, एक अद्भुत स्टंट कलाकार और एक बेहतरीन इंसान के रूप में मोहन राज अन्ना को हमेशा याद रखेंगे और सम्मान देंगे.”
फिल्म ‘कुरंगु बोम्मई’ से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री डेलना डेविस ने भी मोहन राज के निधन पर अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “यह एक दुखद क्षति है, मेरे मन में हमेशा से स्टंट टीम और सिनेमा के इन योद्धाओं के लिए बहुत सम्मान रहा है.”
डेलना ने आगे कहा, “मुझे सच में लगता है कि फिल्म के सेट पर वह ही एकमात्र ऐसी टीम हैं जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डालती हैं. हम कलाकार तो सिर्फ लड़ने का अभिनय करते हैं, लेकिन वे असल में लड़ते हैं, गिरते हैं, घायल होते हैं, और ज्यादातर समय उन्हें बहुत दर्द होता रहता है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं उनके साथ काम करती हूं, मुझे उन पर पूरा भरोसा रहता है. अगर मुझे गिरना पड़े या कोई जोखिम भरा सीन करना पड़े, तो मुझे ये पता रहता है कि वह मुझे बचा लेंगे.”
इसी के साथ तमिल अभिनेत्री सिमरन ने भी स्टंट कलाकार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपनी संवेदना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए साझा की.
उन्होंने लिखा, “हर जबरदस्त एक्शन सीन के पीछे एस.एम. राजू जैसी बहादुर लोग होते हैं. स्टंट करते हुए उनका निधन हो जाना बहुत दुखद है. हमें इन नायकों के योगदान को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. मैं उनके साहस का सम्मान करती हूं और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती हूं. ओम शांति.”
–
एनएस/एएस
The post फिल्म इंडस्ट्री को अपने स्टंट कलाकारों को सपोर्ट करने की जरूरत है : डेलना डेविस first appeared on indias news.
You may also like
रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार
सेना ने लद्दाख में स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया
कर्नाटक में लव जिहाद का अलबेला मामला, हिंदू युवक ने पत्नी पर लगाया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप
बौद्ध भिक्षुओं से यौन संबंध के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला गिरफ़्तार
परिवार, समाज और शिक्षा संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण : सोमकांत शर्मा