Next Story
Newszop

रिवील हुआ iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro का बैटरी सीक्रेट! लॉन्च से पहले खुल गया राज

Send Push

Apple Awe Dropping Event में अब बहुत ही कम समय बचा है, 9 सितंबर को आयोजित एपल इवेंट के दौरान नई iPhone 17 Series लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल्स लीक हो गई है. लॉन्च इवेंट के दौरान एपल कभी भी आईफोन मॉडल्स की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव ने आईफोन 17 सीरीज में उतारे जाने वाले मॉडल्स की बैटरी डिटेल्स की जानकारी दी है.

iPhone 17 Air Battery (लीक)

X (ट्विटर) पर चाइना CQC सर्टिफिकेशन का हवाला देते हुए टिप्स्टर अभिषेक यादव ने बताया कि पहली बार लॉन्च होने वाले एयर वेरिएंट की बैटरी से जुड़ी डिटेल्स लीक हो गई है. लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक, 3149 एमएएच की दमदार बैटरी इस मॉडल में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. कुछ समय पहले सामने आई जानकारी से पता चला था कि ये फोन 3000mAh की छोटी बैटरी से लैस हो सकता है.

iPhone 17 Pro Battery (लीक)

लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, अमेरिका में आईफोन 17 सीरीज में लॉन्च होने वाले इस प्रो मॉडल में 4300 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. वहीं, चीन में लॉन्च होने वाले इस मॉडल में 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है.

iPhone 17 Pro Max Battery (लीक)

अमेरिका में लॉन्च होने वाले इस आईफोन मॉडल में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी तो वहीं चीन में उतारे जाने वाले इस मॉडल में 4900 एमएएच बैटरी दी जा सकती है. आमतौर पर, हर साल Apple iPhone Pro Max वेरिएंट्स में सबसे बड़ी बैटरी दी जाती है और इस साल भी ऐसा देखने को मिल सकता है. इससे पहले भी साने आई रिपोर्ट्स में iPhone 17 Pro Max में 5000mAh की बैटरी होने का अनुमान लगाया गया था.

Apple Event 2025 Date, Time

एपल इवेंट का आगाज़ 9 सितंबर 2025 को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगा और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

Loving Newspoint? Download the app now