Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में भयंकर आक्रोश फैला हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस घटना से साधु-संतों में भी नाराजगी देखी जा रही। प्रयागराज में संतों ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि उनको बस छूट मिल जाए तो वो सब पाकिस्तान की तरफ कूच कर देंगे। साधु-संत प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम पर गंगा किनारे शस्त्रों का हिसाब कर रहे हैं। युद्ध की स्थिति के लिए सब तैयार रहना चाहते हैं।
पाकिस्तान का हो जड़ से इलाजअपने शिष्यों के साथ गंगा तट पर शस्त्र विद्या का अभ्यास करते जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज जी का कहना है कि भारत का हर नागरिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेना चाहता है। आतंकवाद की नर्सरी कहे जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ नागरिकों में गुस्सा भरा हुआ है। यहां तक कि संत-महात्मा भी चाहते हैं कि पाकिस्तान का नाश हो जाए। संत-महात्माओं का मानना है कि किसी भी बीमारी का इलाज उसकी जड़ से ही किया जाना चाहिए, ताकि वह दोबारा न फैल सके।
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग कलबता दें कि संभावित युद्ध के बीच भारत सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी जाये। कल यानी 7 मई को देश के 244 जिलों में नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाये जायेंगे। सरकार वॉर की स्थिति में वर्स्ट कंडीशन के लिए भी अपने नागरिकों को तैयार करना चाहती है। इससे पहले 54 साल पहले 1971 जंग के दौरान लोगों को ट्रेनिंग दी गई थी।
You may also like
अर्शदीप ने किया एक बड़ा खुलासा, बोले- माता-पिता करते हैं हर गेंद से पहले मेरे लिए प्रार्थना
श्रीगंगानगर में शुरू हुआ समर क्रिकेट कैंप! 300+ युवाओं ने लिया हिस्सा, उम्र के हिसाब से ग्रुपों में बांटकर हो रहा अभ्यास
IPL 2025, KKR vs CSK: मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये उपलब्धि
Narendra Modi Spoke To Anthony Albanese : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से की बात, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर बनी सहमति
'पीकेएल ने स्वदेशी खेलों को पेश करने के तरीके में क्रांति ला दी है': ओडिशा के सीएम माझी