देश केा कई राज्यों में इन दिनों मानसून की झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में तो मानसून का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में भी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी दिल्ली में लगातार बारिश जारी रह सकती है. दिल्ली में बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. दिल्ली में आज बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है. मौसम का ऐसा मिजाज दिल्ली में इस महीने के आखिरी दिन यानी 31 अगस्त तक रह सकता है. एक और दो सितंबर को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
यूपी में बारिश थमी, एक सितंबर से फिर बदलेगा मौसमउत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विभाग की मानें तो इस महीने बाकी बचे दिन यूपी में लोगों को गर्मी और उमस में काटने होंगे. हालांकि आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भाग में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन कहीं भी तेज बरसात की संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है. 29 और 30 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. एक सितंबर से यूपी में फिर मौसम बदलेगा.
बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जोरदार बारिश हो सकती है. झारखंड में 29-30 अगस्त को जोरदार बारिश संभावना है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात देखने को मिल सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बारिश हो सकती है.
पंजाब में नदियां उफान परपंजाब के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कपूरथला जिले में बाढ़ के हालात और गंभीर हो गए हैं. पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और भारी बारिश होने की वजह से सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
दक्षिण से पूरब तक बारिशआंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 29 अगस्त तक क अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
जम्मू में भी गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहने वाला है. बारिश के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया है. उत्तराखंड में आज और कल फिर 1-2 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
You may also like
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल`
3 अरब साल पुरानी अरावली पर्वतमाला जो राजस्थान से दिल्ली तक देती है जीवन को सहारा, वीडियो में जाने क्यों है यह खास ?
संतुरी ब्लॉक की नेताजी सुभाष रोड बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी
RPSC 1st Grade Teacher Mathematics Result 2024 Announced
बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद यासिर से मिले बीजेपी नेता रविंदर रैना