नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हम अपना माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मियां जी को देखकर पगला जाती है वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जो मुस्लिम लड़कों की तारीफ कर रही है। एक गाने पर वह डांस करती है, जिसके बोल हैं मुसलमान का लड़का मस्त-मस्त। गाने में आगे कहा जाता है कि उसकी सूरत में खो जाती हूं फिर उनके फेरे में आ जाती हूँ। मियां जी हंसकर देखता है तो पगला जाती हूं। ये यूपी-बिहार के रंगदार हैं। चलते हैं एक दम स्वैग में।
सुनाई खरी-खोटी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रितिका नाम की आईडी से अपलोड किया गया है। लड़की ने कई वीडियो बुर्के में भी डाल रखा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में वह माथे पर चंदन लगाए हुए दिख रही है। वीडियो देखकर मुस्लिम यूजर्स जहां खुश रहे हैं, वहीं हिन्दू, लड़की को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । एक यूजर ने लिखा है कि इतना सच भी नहीं बोलना था मियां जी के बारे में।
You may also like
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' ˠ
कोहली ने तुम्हे वर्ल्डकप में न ले जाकर सही किया... भारत-पाक तनाव के बीच पोस्ट कर बुरे फंसे रायडू हो गए ट्रोल...
दिल से थैंक यू... रोहित शर्मा की वाइफ रितिका का भारतीय सेना के लिए भावुक पोस्ट वायरल
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 25 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा! “ ≁
8 वर्षीय बच्चे ने ऑनलाइन AK-47 ऑर्डर किया, मां हैरान