कोटा में 28 वर्षीय क्लर्क प्रकाश स्वामी ने प्रेमिका के धोखे से आहत हो गए. उन्होंने प्रेमिका ममता और उसके दोस्त विष्णु को इसका जिम्मेदार ठहराया. ममता ने जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के बाद स्वामी से बात बंद कर दी थी.
राजस्थान के कोटा में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 28 साल के सरकारी क्लर्क प्रकाश स्वामी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के पीछे उनकी प्रेमिका बताई जा रही है. प्रकाश ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेमिका और उसके दोस्त को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
क्या है पूरा मामलाअलवर के रहने वाले प्रकाश कोटा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. वे शुक्रवार की रात अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से लटके हुए पाए गए. उनके पड़ोसियों ने उन्हें देखा और पुलिस को सूचना दी.
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रकाश ने साफ तौर पर लिखा है कि “मेरी मौत के लिए सिर्फ मेरी प्रेमिका ही जिम्मेदार है.” नोट में प्रेमिका का नाम ममता और उसके दोस्त विष्णु का नाम भी लिखा है. ये दोनों गुजरात में जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
कैसे रची गई धोखे की कहानीपुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रकाश और ममता लिव-इन रिलेशनशिप में थे. प्रकाश ने ममता को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद की थी. ममता का चयन 2023 में जीएसटी इंस्पेक्टर के तौर पर हुआ और उसकी पोस्टिंग सूरत में हो गई.
जैसे ही ममता को सरकारी नौकरी मिली, उसने प्रकाश से दूरी बनाना शुरू कर दिया और विष्णु से संबंध बना लिए. इस धोखे से आहत होकर प्रकाश ने यह कदम उठाया.
पुलिस ने दर्ज किया मामलाप्रकाश के भाई की शिकायत पर, पुलिस ने ममता और विष्णु के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. नयापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है
You may also like
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर` बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
घी, तेल से लेकर बिस्किट तक… पतंजलि के सभी सामान होंगे सस्ते
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस` के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
फिर पिटा पाकिस्तान…भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब ले दिया है ये बड़ा निर्णय, आज से 29 सितम्बर तक होगा ऐसा