Family Died In Ranchi Accident: झारखंड की रांची में दुखद सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी. घटना बुधवार रात साढ़े नौ बचे रांची-पुरुलिया मार्ग में चमघटी के पास की है. धान से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक आगे जाकर पलट गया. ऑटो सवार चार लोगों की इसमें मौत हो गई, जो कि एक ही परिवार के थे. जबकि, एक महिला घायल हुई है.
पीड़ित परिवार रांची के कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला था. मृतकों में ऑटो चालक शेख गयासुद्दीन, उनका पुत्र शेख अमन, पत्नी जोराद्दीन व गयासुद्दीन की मां आयशा खातून शामिल हैं. घायल मुमताज खातून, गयासुद्दीन की पड़ोसी हैं. गंभीर रूप से घायल मुमताज को रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, टेंपो पर सवार लोग अपनी पड़ोसी मुमताज खातून के संबंधी के घर झालदा से रांची लौट रहे थे. जबकि, धान से लदा ट्रक रांची से सिल्ली की तरफ जा रहा था. चमघटी में तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कई मीटर तक ऑटो को घसीटते हुए ले गया फिर ऑटो को कुचलते हुए कुछ दूर जाकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार सभी लोग दब गए. इस दौरान घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
गयासुद्दीन ऑटो को खुद चला रहा था. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. चारों मृतकों के शवों को मॉर्च्यूरी भिजवाया गया. जबकि घायल महिला को सीएचसी अनगड़ा भेजा. उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
ऑटो कुछ दूर तक ट्रक के साथ घिसटाता रहा
जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद करीब 500 मीटर तक ऑटो घिसटता चला गया. बाद में ट्रक ने ऑटो को पूरी तरह से रौंद दिया. इसमें दबकर ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची, वैसे ही इलाके में कोहराम मच गया. खबर मिलने के बाद मोहल्लेवासी कुछ तो उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंच गए तो कुछ लोग घर के सामने जमा हो गए. सभी की जुबान से बस यही निकल रहा था की कोई नहीं बचा. मौजूद लोगों की आंखें मौत की खबर सुनकर नम हो गई. सभी इस हादसे से दुखी थे.
You may also like
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लियाˈ तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
भारी बारिश और बादल फटने से किश्तवाड़ में हाहाकार, हादसे में 30 लोगों की मौत, 75 घायल और दो पुल क्षतिग्रस्त
गले में मछली का काँटा फसने पर तुरंत करें ये काम, क्या पता आपका ज्ञान किसके काम आ जाए
China Debt to Pakistan: पाकिस्तान फुदककर अमेरिका की गोद में क्यों बैठ गया है, क्या चीन का कर्ज करेगा हजम? भारत की एंट्री से सीन चेंज
बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, चुनाव आयोग जारी करेगा हटाए गए 65 लाख वोटर्स के नाम