नया सीलिंग फैन खरीदने का सोच रहे हैं जो स्टाइलिश हो? बिजली की बचत करे और लंबे समय तक टिके, तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हम आपको यहां पर Ecotech Neu BLDC 5 स्टार सीलिंग फैन Atomberg Renesa और Crompton Energion HS जैसे पॉपुलर बीएलडीसी फैन के बारे में बताएंगे जो आपकी इन सब डिमांड्स को पूरा कर सकते हैं. हालांकि इनकी कीमत, फीचर्स और क्वालिटी में काफी अंतर हैं.
Ecotech Neu फैनEcotech Neu फैन में पावर कंजंप्शन केवल 28 वॉट है. इसका मतलब ये फुल स्पीड पर भी कम बिजली खर्च करता है. इससे आपके बिजली के बिल में 50 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है. ये फैन इन्वर्टर फ्रेंडली है और पावर कट के टाइम पर नॉर्मल फैन की तुलना में दो गुना ज्यादा बैकअप दे सकता है.
इस फैन में रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है. जिसके जरिए आप स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं. बूस्ट मोड एक्टिव कर सकते हैं और 2, 4 या 6 घंटे का टाइमर सेट कर सकते हैं. इसके लिए किसी रेगुलेटर की जरूरत नहीं पड़ती है. इस फैन में ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (BLDC) मोटर टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है. जिससे ये साइलेंट ऑपरेशन देता है. यानी बिना किसी आवाज के चलता है.
डिजाइन की बात करें तो ये फैन व्हाइट, ब्राउन और ग्रे जैसे एलीगेंट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. आपके घर के इंटीरियर को अच्छा लुक दे सकता है. इसमें डबल बॉल बेयरिंग लगे हैं जो इसे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबे समय तक चलने में मदद करता है.
Remote Control Fan
Ecotech Neu और Crompton Energion HS में अतंरपावर कंजंप्शन की बात करें तो जैसा कि ऊपर बताया Ecotech Neu फैन सिर्फ 28 वॉट बिजली कंजप्शन करता है. जबकि Crompton Energion HS थोड़ा ज्यादा, यानी 35 वॉट बिजली खर्च करता है. इसका मतलब Ecotech Neu लंबे टाइम के लिए बिजली की बचत के मामले में ज्यादा किफायती है.
दोनों फैन में आपको रिमोट कंट्रोल की सुविधा मिलती है, जिससे आप स्पीड, बूस्ट मोड और टाइमर जैसे ऑप्शन्स आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, डिजाइन के मामले में Ecotech Neu में ज्यादा मॉडर्न और कलरफुल ऑप्शन मिलते हैं. लेकिन Crompton के पास कलर ऑप्शन लिमिटेड है.
मोटर टेक्नोलॉजी BLDC दोनों फैन्स में दी गई है. ये स्मूद और साइलेंट परफॉर्मेंस ऑफर करती है और लंबे समय तक चलती है. लेकिन जब इन्वर्टर रनटाइम की बात आती है तो Ecotech Neu इस मामले में आगे है. ये पावर कट के दौरान 2 गुना रनटाइम दे सकता है. लेकिन Crompton केवल 1.5 गुना रन टाइम ऑफर करता है.
दोनों की कीमत है अंतरअगर कीमत की तुलना करें, तो Ecotech Neu आपको करीब 2,500 से 2,800 के बीच मिल जाता है. वहीं Crompton Energion HS की कीमत थोड़ी ज्यादा, यानी 2,800 से 3,000 के बीच रहती है.
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला