Next Story
Newszop

सिरसा जिला पुलिस ने लाखों रूपये की हेरोइन के साथ चार युवक को किया गिरफ्तार

Send Push


mahednra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जिला की सीआईए सिरसा, एंटी नारकोटिक सेल सिरसा व ऐलनाबाद सीआईए की पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को लाखों रूपए की 28  ग्राम 113 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है ।

सीआईए सिरसा पुलिस टीम टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान डबवाली रोड सिरसा की तरफ जा रहे थे । इसी दौरान पुलिस पार्टी जब बांसल शटरिंग स्टोर के नजदीक पहुंची तो सामने से एक कार आती दिखाई दी । उक्त कार सवार युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक घबरा गए और कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया । 

पुलिस टीम ने शक के आधार पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा से 10 ग्राम 02 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अजय पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 भटटू जिला फतेहाबाद व असलम आलम पुत्र नरुल सिंह निवासी सकीमाड़ा बिहार हाल भटटू जिला फतेहाबाद रूप में हुई है ।  वही एक अन्य घटना में एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ढाणी तेजा सिंह सिरसा क्षेत्र एक युवक के कब्जा से 12 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है  । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोहित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी रानियां रोड़ सिरसा के रूप में हुई है । 

जबकि एक अन्य घटना में जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने शहर सिरसा के थैहड़ मोहल्ला क्षेत्र से एक युवक को काबू कर उसके कब्जा से 6 ग्राम 41 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरी लाल निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है।  उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
 

Loving Newspoint? Download the app now