बता दे यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है,जहां रोजी परवीन 12 साल पहले हिंदू लड़का मतेंश कुमार को पाने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई। लेकिन अब मंतेश के घर वाले अपनाने को तैयार नहीं हैं और इनके पति को छिपा दिया गया है। उसकी दूसरी शादी की तैयारी भी चल रही है।
रोजी परवीन ने कहा, ‘पुलिस के पास जाने से पहले मैं अपने पति के घर गई थी, लेकिन उसकी मां और परिवार वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हुए। मैंने पहले मंतेश से कोर्ट मैरिज की, उसके बाद मंदिर में पूजा-पाठ के बाद शादी भी की।’
‘मैं पिछले 12 साल से हर करवा चौथ पर मंतेश के लिए व्रत भी रखती हूं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । मेरे पास सारे सबूत हैं, लेकिन फिर भी मंतेश के घर वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हैं।’
‘मैं 2012 में दरोगा की तैयारी कर रही थी। 7 अक्टूबर 2012 को मेरे चाचा की शादी थी। मंतेश मेरे मामा का दोस्त है। इस वजह से वो मेरे चाचा की शादी में आया था। शादी में हमारी थोड़ी बहुत बातचीत हुई। इसके बाद हमने एक दूसरे का नंबर लिया।’
‘उसने मुझे प्रपोज किया, लेकिन लड़के के हिंदू होने की वजह से मैं अक्सर पीछे हट जाती थी। मैं खुद मुस्लिम थी। जब मैं पीछे हटती थी, तो वो फोन कर हाथ की न||स काटने की ध|म|की देता था। हमारी बात शुरू हुई। उसने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब छोड़ कर भाग गया।’
You may also like
आपको भी उतरना है हैंगओवर तो काम आ सकती है यह तरकीब, सोशल मीडिया में कर रही है ट्रेंड...
यहां है दुनिया की आखिरी सड़क, इसके बाद खत्म हो जाती है दुनिया; जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य ˠ
एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई., मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी. बताओ कैसे ˠ
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?