क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ | GK Hindi General Knowledge : लिपस्टिक आम से लेकर खास तक हर महिला अपने मेकअप प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल करती है ! अगर किसी को मेकअप का शौक न भी हो तो भी उसे लिपस्टिक लगाना पसंद है ! मार्केट में कितने तरह के लिपस्टिक शेड्स उपलब्ध हैं, इसका अंदाजा लगाना भी नामुमकिन है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि लिपस्टिक किस प्रोडक्ट से बनती है? क्या इसमें मछली के तेल का इस्तेमाल होता है? आइए जानते हैं !
क्या लिपस्टिक मछली के तेल से बनती है? जानें यहाँ क्या लिपस्टिक बनाने में मछली के तेल का इस्तेमाल होता है?यह सच है कि लिपस्टिक में कई बार मछली के तेल का भी इस्तेमाल किया जाता है ! दरअसल, लिपस्टिक बनाने के लिए अक्सर शार्क लिवर ऑयल (स्क्वालीन) और मछली के स्केल (गुआनिन) को शामिल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल नमी और चमक बढ़ाने के लिए किया जाता है ! इसके अलावा लिपस्टिक में वैक्स, पिगमेंट, खुशबू, ग्लॉस जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है ! साथ ही कंपनियां लिपस्टिक में कई और चीजों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि लिपस्टिक बनाने की प्रक्रिया क्या है? तो आइए यह भी जान लेते हैं !
कैसे बनती है लिपस्टिकलिपस्टिक बनाने के लिए सबसे पहले पिगमेंट को फिक्स करने का काम किया जाता है ! ये एक तरह के कलर होते हैं और इन्हें मिलाकर अलग-अलग तरह के कलर और शेड्स बनाए जाते हैं ! फिर इन्हें तेल के साथ मिलाया जाता है और इस मिश्रण में तेल और पिगमेंट 2:1 के अनुपात में होते हैं !
इसके बाद मोल्डिंग प्रक्रिया की जाती है, जिसे एक खास तापमान पर तैयार किया जाता है और फिर जल्दी से ठंडा किया जाता है ! इस प्रक्रिया में यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इस मिश्रण में कहीं भी हवा न आए ! ठंडा होने के बाद इस उत्पाद को सांचों से बाहर निकालकर इसकी छड़ें बनाई जाती हैं, फिर कुछ फिनिशिंग वर्क के बाद इन्हें बिक्री के लिए बाजार में भेज दिया जाता है !
जानवरों का भी होता है इस्तेमालप्राचीन काल से ही लिपस्टिक बनाने के लिए जानवरों और कीड़ों के शरीर के अलग-अलग अंगों का इस्तेमाल किया जाता रहा है ! हालांकि, पिछले कुछ समय में खाद्य पदार्थों से लेकर कॉस्मेटिक उत्पादों तक में शाकाहारी होने पर जोर बढ़ा है ! अब कुछ ब्रांड लोगों की मांग के अनुसार शाकाहारी सौंदर्य प्रसाधन बनाने लगे हैं, लेकिन अभी भी कई मेकअप उत्पादों में जानवरों की खाल और शरीर के दूसरे अंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है
You may also like
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? 〥
पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात के बाद दिया बयान - अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है भारत
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 〥
राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में टिकट की जंग के बीच बड़ी राहत
राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री