मध्यप्रदेश के मऊगंज पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा किया है. चोरी की वारदात में शामिल तीन चोर भी पुलिस के हाथ लगे हैं. इन चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था. इनमें से एक चोर बहुत ही शातिर और चालाक निकला.
दरअसल इस चोर का हमशक्ल और जुड़वा भाई है. इन दोनों मास्टरमाइंड हमशक्ल भाइयो की शातिर चाल के बारे में जानकार पुलिस भी हैरान है.
चोरी की वारदात जानकर पुलिस हैरान
सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा ये दोनों जुड़वा भाई इतने शातिर हैं कि इन्होंने अच्छे-अच्छे चोरों को भी पीछे छोड़ दिया है. जब भी यह किसी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. तब वारदात के वक्त एक भाई किसी अन्य स्थान पर CCTV कैमरे की निगरानी में रहता था और उधर दूसरा भाई किसी अन्य स्थान पर अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इस तरह से एक भाई घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे भाई की मदद से पुलिस को चकमा देकर खुद को निर्दोष साबित कर लेता था.
बीते दिनों 23 दिसंबर की रात मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक मोड़ में रहने वाले सत्यभान सोनी के सूने आवास को इन शातिर चोरों ने निशाना बनाया था. बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी, पेटियों का ताला तोड़ा और उसमें रखे लाखो रुपए के जेवरात, नगदी पर हाथ साफ किया. पुलिस ने अपराध कायम करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरु की.
पुलिस को करते रहे गुमराह
एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा था. एक रविशंकर विश्वकर्मा, दूसरा जगन्नाथ केवट जबकि तीसरा चोर सौरभ वर्मा है. सौरभ का हमशक्ल जुड़वा भाई संजीव वर्मा है. जो की बिलकुल उसी की तरह दिखाई देता है. सौरभ वर्मा अपने साथियों के साथ जब भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था, इसमें हमशक्ल भाई संजीव वर्मा की अहम भूमिका रहती थी. वारदात के वक्त हमशक्ल भाई किसी अन्य स्थान पर लगे CCTV कैमरे की निगानरी में रहता था, ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से पुलिस को गुमराह कर सके.
जुड़वा भाई एक ही रंग और डिजाइन के कपड़े पहनते थे. पुलिस जब भी सौरभ वर्मा को पकड़ती थी. तब सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग दिखाकर बड़ी चालाकी से बच जाता था. दोनों जुड़वा भाई कभी एक साथ नहीं रहते थे. दोनों जुड़वा भाइयों के होने की खबर पूरे गांव में कुछ गिने चुने लोगो को ही मालूम थी.
एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि एक भाई हवालात में बंद हुआ तो दूसरा पैरवी करने पहुंचा, जिससे पुलिस दंग रह गई. सामने खड़े युवक को देखकर पुलिस कर्मियो के पसीने छूट गए. वह हैरान थी की जिसे हमने हवालात के अंदर रखा है वह बाहर कैसे आया. धीरे धीरे पुलिस को सब कुछ समझ में आ गया और दो जुड़वा भाइयो के राज का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखो रुपए चोरी के जेवरात बरामद किए हैं.
You may also like
Meta x Ray-Ban Smart Glasses: Music, Calls, Camera & Live Translation – Launching Soon in India
Instagram Tips- गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के लिए इंस्टाग्राम लाया हैं नया फीचर, फीड में दिखेगा सेम कंटेंट
'मैं जीते-जी लाश बन गई…' पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर होटल बुलाकर महिला सिपाही के साथ किया ये घिनौना काम! ♩
CM Yogi Adityanath: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- आतंकियों को मिलेगी कठोरतम सजा
Millage Tips- Royal Enfield जितना माइलेज देती हैं ये कारें, आइए जानते हैं इकने बारे में