Next Story
Newszop

नया भारत देगा आतंक को मुंहतोड़ जवाब… हलगाम आतंकी हमले पर योगी आदित्यनाथ की हुंकार..

Send Push

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. जिसमें कानपुर के नवविवाहित शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराया. लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ेगा भी नहीं.’

आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख

योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकी गतिविधियों और देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शने वाला नहीं है. उन्होंने कहा ‘हमारे समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. केंद्र सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है.’ मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले को ‘क्रूर, वीभत्स और कायराना’ करार देते हुए इसे सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा ‘धार्मिक पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना और बहन-बेटियों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ना भारत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात

24 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले. जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. शुभम के पिता से भावुक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा यह दुखद घटना पूरे देश के लिए पीड़ा का कारण है. शुभम इकलौता बेटा था और हम उनके परिवार के साथ हैं.’ उन्होंने आश्वासन दिया कि आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी. योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है.

नया भारत और जीरो टॉलरेंस नीति

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ताकत पर जोर दिया. उन्होंने कहा भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रही है. योगी ने जनता से अपील की कि इस कठिन समय में देश को एकजुट होकर सरकार का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा यह वही सरकार है जो आतंक के मुकदमों को वापस नहीं लेती बल्कि आतंकियों के जहरीले फनों को कुचलने का काम करती है.

यह भी पढे़ं-

Loving Newspoint? Download the app now