उत्तर प्रदेश के आगरा से दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण और गैर मर्द से संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है. शादी के 7 महीने बाद विवाहिता के पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच अभी जारी है.
मामला कमला नगर इलाके का है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में हुई थी. शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसमें सोने के जेवरात, 40 लाख रुपये नकद, एक गाड़ी और फर्नीचर शामिल था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो करोड़ रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया.
बेडरूम में खुफिया कैमरा और पति की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. इससे भी बढ़कर, उसने कमरे में एक खुफिया कैमरा लगा रखा था, जिससे उसने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा. जब पीड़िता ने इस बारे में अपनी सास और ससुर को बताया, तो उन्होंने भी उसे धमकाना शुरू कर दिया.
ससुर ने रेप, पति ने किया गला घोंटने का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे एक ऐसे घर में ले गया जहां पहले से एक युवक मौजूद था. पति ने उस युवक के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और युवक ने भी उसे धमकाया. पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची, तो उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इस घिनौनी करतूत की शिकायत अपने पति से की, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की. अगले ही दिन वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई. एसीपी छत्ता, पीयूष कांत राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
पिछले साल 5 स्टार होटल में की पार्टी, इस साल जेल में योगा... ऐसे मनेगा यूट्यबर ज्योति मल्होत्रा का 35वां बर्थडे
डब्ल्यूसीएल 2025: पाकिस्तान के चैंपियंस बनने की राह में मुश्किल पैदा करेगा दक्षिण अफ्रीका
एसआईआर के जरिए लाखों लोगों के वोट काटे गए: प्रियंका चतुर्वेदी
राहुल गांधी का बड़ा दावा,'हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा'
Mahabharat Katha : द्रौपदी का वो श्राप जिससे महाभारत में हुई भीम के पुत्र की मौत, लेकिन अर्जुन की जान बच गई