दादा पोती का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन सोचिए अगर वही दादा अपनी ही 6 साल की पोती के साथ हैवानियत पर उतर आए तो? जी हां, लखनऊ के बंथरा में शुक्रवार को एक ऐसी सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. एक 75 साल बुजुर्ग, जो रिश्ते में बच्ची का दादा था अपनी ही 6 साल की मासूम पोती का बलात्कार किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन पीड़िता का पिता काम पर गया था, और उसकी मां रिश्तेदारों से मिलने निकली थी. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा अपनी 4 साल की छोटी बहन और ढाई साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी. दोपहर करीब 2:30 बजे, वह दादा उनके घर पहुंचा. उसने बच्ची को आम खिलाने का लालच दिया और 20 रुपये थमाकर अपने पुराने मकान पर ले गया, जो पीड़िता के घर से महज 100 मीटर दूर था. वहां उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया.
शाम ढलते ही जब मां घर लौटी, तो बच्ची ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. शुरुआत में कुछ गांव वालों ने इसे टालने को कहा, लेकिन कुछ समझदार लोगों की सलाह पर मां ने हिम्मत जुटाई और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बंथरा थाने के प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उस हैवान की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने वादा किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
You may also like
H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी के बाद TCS, Wipro समेत ये IT स्टॉक हुए धड़ाम, जानें इस फ़ैसले पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जिस वायनाड ने राहुल` गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
हरियाणा : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
Video: भारतीय ऑटो ड्राइवर ने बोली ऐसी फ्रेंच कि चौंक गया अमेरिकी शख्स; वीडियो वायरल
job news 2025: इस जॉब के लिए आवेदन करने का आज हैं आपके पास अंतिम दिन, नहीं चूके मौका