ब्राजील के बेलो होरिजोते शहर की रहने वाली एक 12 साल की मासूम बच्ची. यह बच्ची एक वराओ आदिवासी समुदाय से थी. बच्ची स्कूल जाती, अपने परिवार के साथ समय बिताती थी और सपनों की दुनिया में खोई रहती. लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल गई जब एक 22 साल के व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया. बच्ची तब इतनी छोटी थी कि उसे समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हो रहा है.
12 साल की बच्ची गर्भवती
यह सिलसिला चलता गया लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह गर्भवती है. उसने अपने माता-पिता को भी कुछ नहीं बताया क्योंकि उसे खुद नहीं समझ आया कि उसके साथ क्या हो रहा है. जी हां 32 हफ्तों तक वह अनजाने में एक बच्चे को अपने गर्भ में पाल रही थी. उसने कोई भी गर्भावस्था से संबंधित देखभाल नहीं ली क्योंकि उसे और उसके परिवार को इसकी जानकारी ही नहीं थी. एक दिन जब उसे तेज पेट दर्द शुरू हुआ तब जाकर परिवार को कुछ शक हुआ. उसे तुरंत बेटिम के मदर एंड चाइल्ड सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखी और तुरंत एक आपातकालीन सिजेरियन ऑपरेशन करने का फैसला किया.
रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देते वक्त लड़की की मौत
ऑपरेशन के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई. बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया लेकिन इसके बाद उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और उसकी नन्हीं-सी जान चली गई. अब उसके चाचा ने बताया है कि ‘यह सब उस गर्भावस्था की वजह से हुआ. हमें पता है कि वह आदमी कौन है जिसने यह अपराध किया.’
वराओ आदिवासी समुदाय से की थी लड़की
बता दें, यह बच्ची एक वराओ आदिवासी समुदाय से थी जो पहले से ही सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर है. शहर प्रशासन ने परिवार को मनोवैज्ञानिक सहायता देने का वादा किया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बच्ची को पहले से ही कमजोर व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया था. अब पुलिस उसकी मौत की जांच कर रही है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उस 22 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है या नहीं, जिसने यह अपराध किया. बता दें कि ब्राजील में कमजोर व्यक्ति के साथ बलात्कार का अपराध बहुत गंभीर माना जाता है और इसके लिए 15 साल तक की सजा हो सकती है.
You may also like
CSIR-UGC NET जून 2025 उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होने की संभावना
HD Deve Gowda: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
विजय बैंसला का चेतावनी भरा ऐलान! 8 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेगा समाज, जाने इस बार क्या है आन्दोलन की वजह ?
बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, काेर्ट कल सुनाएगी सजा
RVNL Recruitment 2025: आरवीएनएल में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन