नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में मोहम्मद शमी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ करती रहती हैं. हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग मुद्दों पर प्रतिक्रिया देती रहती हैं.
एक बार फिर वह अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में हैं. हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया है. उनका ये पोस्ट कुछ ही दिन पहले आया है लेकिन इस पर लगातार यूज़र्स के कमेंट आ रहे हैं.
डरी हुई जिंदगी नर्क है दरअसल हसीन जहां ने हलाला प्रथा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने तंज कसने वाला कैप्शन लिखा था. हसीन जहां की पोस्ट में दिख रहा है कि मौलवी एक महिला से कागज पर साइन करवा रहा है और हसीन जहां ने इसे हलाला का नाम दिया है. हसीन जहां ने लिखा था कि जहां इंसानियत का खून हो, वहां धर्म और मजहब को मानने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां भी इंसानियत बची हो, वहां धर्म का पालन करना चाहिए. इसके अलावा उनके कैप्शन में आगे लिखा कि डरी हुई जिंदगी नर्क है. कोई भी धर्म या मजहब आपके जीवन को नर्क में भेजने की बात नहीं करता.
हसीन जहां की मुश्किलें बढ़ीं इस तरह हलाला पर तंज कसने वाला पोस्ट कर हसीन जहां ने मुसीबत मोल ले ली है. कई यूजर्स ने उनसे कहा कि शमी भाई ने उनसे अलग होने का फैसला करके सही काम किया है. कुछ यूजर्स ने कहा कि जिसे इस्लाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है उसे इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि आपने जो वीडियो पोस्ट किया है वो निकाह का है, हलाला का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक यूजर तो ऐसा भी था जिसने हसीन जहां पर और भी तीखा हमला बोला और यहां तक कह दिया कि हसीन जहां हलाला भी कर चुकी हैं. यूजर्स इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने शमी की ex पर निशाना साधने के लिए शब्दों के चयन में सारी हदें पार कर दीं.ये बात यूजर ने कही है लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है ये सारी बातें ट्रोल्स की हैं.
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया है ये संकल्प, वर्ष 2027 तक करेगी ऐसा
16 साल की लड़की को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग ι
DEVI Bus Service आज से दिल्ली में शुरू, अंतिम मील कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा, चेक करें रूट्स
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ι
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर ι