Unnao News: तांत्रिक ने महिला से दुष्कर्म किया। महिला तीन माह के बीमार बेटे की झाड़-फूंक कराने गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक गांव में तांत्रिक के पास बच्चे की झाड़-फूंक कराने गई महिला के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव निवासी महिला का तीन माह का बेटा काफी समय से बीमार था।
बुधवार दोपहर को महिला पति के साथ बेटे की झाड़-फूंक कराने बेहटामुजावर क्षेत्र के दीनाखेड़ा निवासी तांत्रिक विजय कुमार के पास गई थी। तांत्रिक ने पति को पूजा का सामान लाने के बहाने भेज दिया। महिला से बेटे को फर्श पर लिटाने की बात कही। महिला ने जैसे ही बेटे को लिटाया तांत्रिक ने हरकत करनी शुरू कर दी। महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर गाली-गलौज और मारपीट भी की।
पति के लौटने पर महिला ने आपबीती बताई और थाने जाकर तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी तांत्रिक को जेल भेजा गया है। महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। पहले आरोपी के पिता दो साल के बच्चों की झाड़-फूंक करते थे। उनकी मौत के बाद तीन साल से आरोपी यह काम कर रहा था।
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⑅
शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से चमकेगी इन राशियो की किस्मत
आग से जान बचाने ट्रेन से कूदे, दूसरी ओर से आती ट्रेन ने कर डाले टुकडे-टुकडेः अब तक 11 की मौत ⑅
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला ⑅