लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद एक कुंवारी लड़की के 25 दिन में ही गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने महिला कैदी के देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर 25 दिन पहले जेल में आई लड़की प्रेग्नेंट कैसे हो गई। साथ ही जब महिला कैदी जेल में लाई गई थी तो मेडिकल टेस्ट में डॉक्टरों को कुछ पता क्यों नहीं चला?
जानिए मामला क्या है?घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की मौत हो गई थी। मारपीट और भूत-प्रेत से जुड़े मामले में लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले युवती का मेडिकल परिक्षण किया गया था, उसमें सब कुछ सामान्य था लेकिन 25 दिन बाद ही कुंवारी लड़की प्रेग्नेंट हो गई, जिससे प्रशासन के होश उड़ गए।
लड़की ने दिखाई थी होशियारीपूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि लड़की ने होशियारी दिखाते हुए प्रेग्नेंसी की खबर छुपा ली थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान लड़की ने प्रेग्नेंसी कीट में यूरिन की जगह पर पानी डाल दिया था, इस वजह से रिपोर्ट गलत आई। उनसे जान बूझकर अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। लड़की पिछले 3 महीने से प्रेगनेंट है। उसकी देखरेख के लिए डॉक्टरों की टीम नियुक्त की गई है। उसका नियमित चेकअप किया जा रहा है।
You may also like
भाई की पत्नी को बहन के पति से हुआ प्यार! दोनों घर से भागे, हद तो जब हुई… ♩
100 रुपए लो और मुंह बंद रखो', 11 साल की बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, मां को पता चला तो… ♩
पोते ने चांदी के कड़ों के लिए कुल्हाड़ी से काटे दादी के दोनों पैर, नजारा देख कांपे लोग ♩
मथुरा में युवती की हत्या का मामला: पति पर आरोप, शव की पहचान हुई
धार जिले में शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार