ग्वालियर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चें को मारने पीटने की घटना सामने आई है। बच्चे का कहना है कि वह पड़ोसी के घर की छत पर गेंद लेने गया था लेकिन वहां उसे पकड़कर मारा-पीटा गया।
बताया जा रहा है पहले उसे मुर्गा बनाया गया फिर उसे बेल्ट से पीटा गया। जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो उसने अपने परिवार वालों को यह बात बताई। बच्चे का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी के घर की छत पर चली गई, जहां गेंद लेने की गया तो पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। बच्चों के परिवार का कहना है की पिटाई के कारण बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं और उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है।
पीड़ित बच्चा एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। बताया जा रहा है स्कूल से लौटने के बाद वह क्रिकेट खेल रहा था।
खेलते समय उसकी गेंद पड़ोसी की छत पर चली गई। उसने पड़ोसियों को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद वह खुद छत पर गेंद लेने चला गया लेकिन वहां उसे उन्होंने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। पहले छत पर और फिर कमरे में ले जाकर बेल्ट से उसे पीटा गया।
जब बच्चा रोता हुआ घर आया तो परिवार वालों को उसने पूरी घटना बताई। जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
उधर पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उनके घर से महिलाओं के अंत वस्त्र चोरी हो रहे थे जिसकी वजह से वह छत पर नजर रखे हुए थे उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को अंतःवस्त्र छूते हुए देखा। इसी कारण उसे पीटा गया।
You may also like
'मिट्टी' में मेरा किरदार राघव बिल्कुल मेरे जैसा है : इश्वाक सिंह
ब्रिटेन के साथ अमेरिका की हुई थी किरकिरी... अब वायरल मीम्स वाला F-35 फाइटर प्लेन भारत से रवाना होने को तैयार
केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय
बांग्लादेश वायु सेना का क्रैश विमान तस्वीरों में, पायलट सहित 19 लोगों की मौत
इस कंपनी के शेयर प्राइस में 19 दिन से लगातार अपर सर्किट, अच्छे वॉल्यूम के साथ लगातार बढ़ रहा है पेनी स्टॉक, एक साल में 500% ग्रोथ