राजस्थान में एक ससुर की करतूत जान आप अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक ससुर की नजर अपनी बहू पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने एक भयानक कांड भी किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहु संग सोने को बावला हुआ ससुर
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like
Box Office: जान लीजिए कि अहान पांडे की 'सैयारा' के सामने क्यों गरज रही 'महावतार नरसिम्हा', ये है असली वजह
WWE कॉन्ट्रैक्ट के लिए AEW को धोखा देगा ये रेसलर, टोनी खान का है सबसे खास
सरफराज खान ने दिया BCCI को करारा जवाब, बुची बाबु टूर्नामेंट में ठोका तूफानी शतक
'विपक्ष का एक ही राग अब्बा-डब्बा-जब्बा', वोट चोरी के आरोप पर भाजपा का पलटवार
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गयाˈ बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ