Next Story
Newszop

बाढ़ का नजारा देखने पहुंचे फिजियोथेरेपिस्ट ने यमुना में लगाई छलांग, पत्नी और बेटियों के सामने कूदा; तलाश जारी!

Send Push


फरीदाबाद : फरीदाबाद के मोहना पुल एक हादसा हो गया. एक फिजियोथेरेपिस्ट ने परिवार के सामने ही यमुना नदी में छलांग लगा दी. ये घटना रविवार सुबह हुई, जब फिजियोथेरेपिस्ट इंद्रजीत शर्मा अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ बाढ़ का नजारा देखने पहुंचे थे.

पुल में लगा दी छलांग
ये मूल रूप से बामणी खेड़ा गांव के निवासी हैं. वर्तमान समय में पलवल के सेक्टर 2 में पहते हैं. बता दें कि मृतक इंद्रजीत शर्मा रविवार को अपने परिवार के साथ बाहर निकले थे. उन्होंने पत्नी रेखा और बेटियों अंशिका, रश्मि और दृष्टि के साथ घूमने का प्लान बनाया और मोहना पुल पर यमुना नदी में आई बाढ़ को देखने पहुंचे. लोगों के अनुसार और परिजनों के अनुसार कार पुल पर रुकी हुई थी. तभी इंद्रजीत ने अचानक खिड़की खोली और बिना कुछ कहे पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी. यह देखकर उनकी पत्नी रेखा घबरा गईं और जोर-जोर से चीखने लगीं.

अभी नहीं मिली बॉडी
पत्नी द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूरजकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं. SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर इंद्रजीत शर्मा की तलाश में जुटी हुई है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पलवल थाना पुलिस को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है, ताकि संभावित बहाव क्षेत्र में निगरानी रखी जा सके.

पुलिस कर रही जांच
इंद्रजीत की पत्नी का कहना है कि उनके और पति के बीच किसी प्रकार की कहासुनी या तनाव नहीं था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इंद्रजीत ऐसा कोई कदम उठाएंगे. घटना से पूरा परिवार सदमे में है और बेटियां लगातार रो रही हैं. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इंद्रजीत शर्मा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया. पुलिस घटना की सभी संभावनाओं की जांच कर रही है, जिसमें मानसिक तनाव, पारिवारिक दबाव या अन्य निजी कारणों को ध्यान में रखा जा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now