Mutual Fund Scheme: म्यूचुअल फंड में हर महीने 20 हजार रुपये की एसआईपी से 10 साल में करोड़पति बनने का रास्ता है। क्वांट म्यूचुअल फंड इस लिस्ट में शीर्ष पर है। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है। इस स्कीम ने इस अवधि के दौरान 27.73 फीसदी का एक्सटेंडेट इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया है।
आज के समय में पैसे सेव करने का म्यूचुअल फंड बहुत बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको कम रुपये में ज्यादा पैसे बचाने का तरीका मिल जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि 20,000 रुपये में करोड़पति कैसे बना जा सकता है?
ये है बेस्ट म्यूचुअल फंड योजना (Mutual Fund Scheme)क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 95.98 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 26.04 फीसदी है। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने मंथली 20,000 रुपये की एसआईपी को 93.64 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 24.79 फीसदी है।
यहां पर बनेंगे 72 लाख रुपयेएचडीएफसी मिड कैप ऑप्यूनिटीड फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 72.20 लाख रुपये में बदला है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 20.89 फीसदी है। SBI लॉग टर्म इक्विटी फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 64.19 लाख रुपये में बदला है।
SBI स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 78.93 लाख रुपये में बदला है। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये की एसआईपी को 73.44 लाख रुपये में बदला है।
You may also like
RBI ने बदले नियम, अब 10 वर्षों से कम उम्र के बच्चे भी खुद ऑपरेट कर सकेंगे बैंक अकाउंट
Income Tax : क्या ITR नहीं भरने पर जाना पड़ सकता है जेल, जान लें इनकम टैक्स के नियम
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 2 शक्तिशाली राजयोग, सभी राशियों के लोगों को मिलेगा सबकुछ
Rajasthan: India's Next Industrial Powerhouse – Vedanta Chairman Anil Agarwal
भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल.., ι