दुल्हन को देखकर कुछ ऐसा करता है दूल्हा
वायरल वीडियो भी शादी का है, जो जयमाला से पहले का है. इस दौरान दुल्हन की स्टेज पर एंट्री हो रही होती है. इस वीडियो में जो सबसे खास बात है वह यह है कि स्टेज पर आने से पहले दुल्हन डांस के साथ एंट्री करती है. वहीं दूल्हा स्टेज पर खड़ा दिखाई देता है. दूल्हा जब अपनी दुल्हन को देखता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर वहां मौजूद रिश्तेदारों का फोकस दूल्हे पर चला जाता है.
वीडियो में सबसे पहले दूल्हे पर कैमरा होता है, जैसे ही वह अपनी दुल्हन को देखता है. एक्साइटमेंट में आकर अपने एक हाथ की दो अंगुलियां मुंह में भरता है और तेज सीटी मारता है. आपने कई बार सड़कछाप मजनुओं को ऐसी सीटी मारते देखा होगा. दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हनिया के डांस को देखकर एक्साइटमेंट में सीटी मार देता है. इससे वह अपनी फीलिंग्स को दिल से बाहर निकाल देता है. देखें वीडियो-
दूल्हन के साथ डांस करता है दूल्हा
वीडियो में इसके बाद का सीन दुल्हन का है, जो अपनी सहेलियों के साथ शानदार डांस करती दिख रही है. इसके बाद दूल्हा भी अपनी दुल्हन के पास पहुंच जाता है और दुल्हन के हाथ पकड़कर ठुमके लगाने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो को नेटिजंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की कैमिस्ट्री को जमकर पसंद कर रहे हैं.
You may also like
Yamaha MT 15 Review: A Stylish Power-Packed Streetfighter for the Urban Thrill-Seeker
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने चेक की अभिषेक शर्म की जेब, कहीं वो पर्ची लेकर तो नहीं आए, वायरल हुई घटना की फोटो
दुनिया: इस देश ने यूट्यूब को छोड़कर सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया
सुप्रीम कोर्ट: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में शिक्षकों को राहत
Ancient Magma Ocean Beneath Earth's Mantle May Still Exist, New Study Suggests