उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक चार वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चा घर में रखी वाशिंग मशीन में मिला। जब तक परिवार ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी जान चली गई थी।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अयादनगर दक्षिणी गांव में राम सिंह का परिवार रहता है। इसमें उनका छोटा बेटा मनोज पाल, बहू और पोता शौर्य पाल शामिल हैं। शौर्य गांव के स्कूल में नर्सरी का छात्र है। बुधवार दोपहर लगभग दो बजे, दोनों भाई स्कूल से लौटने के बाद खाना खाने के बाद खेलने लगे। खेलते समय शौर्य ने वाशिंग मशीन का ढक्कन खोला और उसमें घुस गया। ढक्कन बंद होने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
जब शौर्य अचानक गायब हुआ, तो उसकी मां और अन्य परिजनों को चिंता हुई। सभी ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अंततः जब सबकी नजर वाशिंग मशीन पर पड़ी और ढक्कन खोला गया, तो शौर्य वहीं पड़ा मिला। परिवार ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
You may also like
हर महीने थोड़ी बचत, और बन जाएं लखपति! SBI की इस खास स्कीम में पैसा भी सुरक्षित, ब्याज भी शानदार, जानें कैसे करें निवेश
अमेरिका में पैदा होने वाले बच्चे को मिलेंगे 85000 रुपये, ट्रंप ने नए टैक्स बिल में बनाया नियम, जानें पूरी डिटेल
24 May 2025 Rashifal: इन जातकों को शनिवार को मिलेगी खुशखबरी, इनका वैवाहिक जीवन रहेगा सुखद
शनिवार को 'पुंछ' का दौरा करेंगे राहुल गांधी, घायलों से करेंगे मुलाकात
बीमारी से बिगड़ा चेहरा, बाहर लटकने लगी आंख! लेकिन नहीं मानी हार, लाल ड्रेस पहनकर निक्की ने दिखाई असली खूबसूरती