नई दिल्ली: सरकार ने शहरी गैस वितरकों – इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (AGL) को मिलने वाली कम लागत वाली एपीएम (APM) गैस सप्लाई में 20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस फैसले का असर कंपनियों के मुनाफे पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि अब उन्हें गैस की आपूर्ति की पूर्ति महंगे स्रोतों से करनी होगी।सप्लाई में गिरावट, लागत में इजाफाशेयर बाजार को दी गई जानकारी में इन कंपनियों ने बताया कि उन्हें गैस की आपूर्ति करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की नोडल एजेंसी गेल (GAIL India Ltd) ने APM गैस की कटौती की जानकारी दी है। यह गैस उन पुराने क्षेत्रों से आती है, जिनकी कीमतों का निर्धारण सरकार करती है।APM गैस की वर्तमान कीमत $6.75 प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBtu) है, जबकि नए कुओं से निकाली जा रही गैस की कीमत करीब $8 प्रति यूनिट है।गौरतलब है कि APM गैस का उत्पादन हर साल 9-10% की दर से घट रहा है, जिससे ओएनजीसी (ONGC) जैसी कंपनियों को नए कुओं की खुदाई में ज्यादा निवेश करना पड़ रहा है, और इसके चलते लागत बढ़ रही है।51% से घटकर 34% हुई सस्ती गैस की सप्लाईताजा कटौती के बाद APM गैस अब शहरी गैस जरूरतों का केवल 34% ही पूरा कर पाएगी, जबकि पहले यह आंकड़ा 51% था।IGL ने जानकारी दी कि उसे 16 अप्रैल 2025 से घरेलू गैस के आवंटन में लगभग 20% की कटौती की सूचना दी गई है। इस कमी की भरपाई के लिए कंपनी को नए कुओं से 125% अतिरिक्त गैस आवंटित की गई है, जो अधिक महंगी है।कंपनियों के मुनाफे पर असरIGL ने साफ किया कि महंगी गैस के कारण उसके प्रॉफिट मार्जिन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कंपनी इस प्रभाव को कम करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।MGL और AGL भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है ताकि बढ़ी हुई लागत की भरपाई हो सके। आम उपभोक्ताओं पर असरइस कटौती का सीधा असर CNG से चलने वाले वाहनों और घरों में पाइप के जरिए मिलने वाली गैस पर पड़ सकता है। उपभोक्ताओं को जल्द ही गैस के बढ़े हुए दाम चुकाने पड़ सकते हैं.
You may also like
2036 के ओलंपिक खेलों का आयोजन गुजरात में कराने के प्रयास : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इतनी नफरत!! हिंदी बोलने वालों को ट्रेन में ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है यह सनकी, पकड़ने में करें मदद ⑅
राजस्थान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना! दलित युवक के साथ कुकर्म कर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, मुंह पर किया पेशाब
PM Awas Yojana: इस योजना में लोगों को मिल रहा हैं 3 प्रतिशत कम ब्याज दर पर लोन, जाने कौन हैं इसके लिए पात्र
PBKS vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या विराट कोहली, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team