नई दिल्ली: मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान वेदांता के शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है. मंगलवार को यह स्टॉक 436 रुपये के भाव पर खुला था. वहीं ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 437 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि कंपनी महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ सहित प्रमुख भारतीय राज्यों में महत्वपूर्ण मिनरल की तलाश कर रही है. कारोबार को बढ़ा रही कंपनीकंपनी ने कहा कि वह अधिक महत्वपूर्ण खनिजों के खनन पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ने की योजना बना रही है. इनमें तांबा, निकल, कोबाल्ट, क्रोमियम, वैनेडियम, टंगस्टन और प्लैटिनम ग्रुप एलिमेंट्स (PGE) शामिल हैं. यह योजना भारत के इस लक्ष्य का समर्थन करती है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण खनिज उपलब्ध हों. ये खनिज इलेक्ट्रिक कारों और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे तेजी से बढ़ते उद्योगों के लिए आवश्यक हैं.वेदांता ने महत्वपूर्ण खनिजों के लिए भारत की नीलामी के चौथे दौर के दौरान चार खनन क्षेत्रों को सफलतापूर्वक हासिल किया है. इनमें अरुणाचल प्रदेश में वैनेडियम और ग्रेफाइट वाली साइटें, कर्नाटक में कई मूल्यवान धातुओं वाली एक खदान और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में टंगस्टन से जुड़ी जगहें शामिल हैं. इसके अलावा, वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने भी आंध्र प्रदेश में टंगस्टन और इससे मिलते जुलते मिनरल ब्लॉक को हासिल किया.कंपनी अपने एल्युमीनियम कारोबार को बढ़ाने के लिए 1.5 बिलियन डॉलर खर्च कर रही है. इस पैसे का इस्तेमाल अपने स्मेल्टर (ऐसी फैक्ट्रियाँ जहाँ एल्युमीनियम बनाया जाता है) को बेहतर बनाने और विभिन्न उद्योगों में इस्तेमाल के लिए तैयार उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम उत्पादों का उत्पादन करने के लिए किया जाएगा.वेदांता एक नया प्लांट बनाकर जिंक अलॉय का उत्पादन भी बढ़ा रहा है, जो हर साल 30,000 टन उत्पादन कर सकता है. इससे पता चलता है कि कंपनी का ध्यान ऐसे व्यवसायों पर है जो ज़्यादा मुनाफ़ा कमाते हैं.
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 60 KM की स्पीड से चली हवाएं, लोगों को गर्मी से मिली राहत
सोनिया दुबे दीवान को मिला 'सर्टिफाइड इमेज मास्टर' का सम्मान
Side Effects of Makhana: किन लोगों के लिए खतरनाक हैं मखाने? जानिए सेवन के नुकसान और सावधानियां
CBSE और ICSE के बाद अब सभी की नजरें राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट पर, जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम
रेलवे RRB ALP भर्ती 2025: 9,970 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू