शेयर मार्केट में बुधवार को तेज़ी देखी जा रही है और निफ्टी ने 25000 के ऊपर जाकर भी ट्रेड किया. आईटी सेक्टर में खरीदारी जारी है और साथ में बैंकिंग सेक्टर पर भी नज़रें हैं. आज बैंकिंग इंडेक्स में 500 अंको बी बढ़त रही और वह 54500 के लेवल के करीब पहउंचा. बैंकिंग इंडेक्स को मिड कैप बैंक जैसे फेडरल बैंक, कैनरा बैंक, एयू बैंक का सहारा मिला.साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक जैसे पीएसयू बैंक में भी तेज़ी देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस भी ब्लॉक डील के बाद तेज़ी में हैं.
जापानी फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप सुमितोमो मित्सुई कोटक महिंद्रा बैंक में ब्लॉक डील के ज़रिये अपनी 6166 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच रहा है. यह हिस्सेदारी बिक्री 1,880 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो रही है, जो कोटक के कल के क्लोज़िंग प्राइस 1980 रुपए से कम है.
Kotak Mahindra Bank Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,988.90 रुपए के लेवल के डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे. इस बैंक का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपए है.
ब्लॉक डील के बाद स्टॉक पर असरकोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस में ब्लॉक डील के बाद तेज़ी देखी गई और उसने 1988.90 रुपए का डे हाई लेवल देखा. इस तेज़ी से स्टॉक डेली चार्ट पर सपोर्ट लेवल 1960 रुपए के लेवल के ऊपर छलांग लगाई है. 28 जुलाई की गैपडाउन ओपनिंग से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस डाउनट्रेंड में हैं. जब तक यह स्टॉक 2040 रुपए के ऊपर लेवल पर क्लोज़िंग नहीं देता,तब तक स्टॉक में सेल ऑन राइस पैटर्न जारी रह सकता है. स्टॉक में 20240 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल है, जहां तक पहुंचने के लिए उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
रेट कट की संभावना और बैंकिंग सेक्टर में बनते पॉज़िटिव सेंटीमेंट्स के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस अगर 2000 रुपए के लेवल से ऊपर भी आते हैं तो 21 अगर की बेयरिश कैंडल के हाई लेवल 2040 से इसे रजिस्टेंस मिल सकता है. यह लेवल स्टॉक के आगे बढ़ने में बाधा बन सकता है. इस लेवल के ऊपर जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह गैप फिल हो सकती है, जो 28 जुलाई के गैप डाउन से बनी.
जापानी फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप सुमितोमो मित्सुई कोटक महिंद्रा बैंक में ब्लॉक डील के ज़रिये अपनी 6166 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच रहा है. यह हिस्सेदारी बिक्री 1,880 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो रही है, जो कोटक के कल के क्लोज़िंग प्राइस 1980 रुपए से कम है.
Kotak Mahindra Bank Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,988.90 रुपए के लेवल के डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे. इस बैंक का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपए है.
ब्लॉक डील के बाद स्टॉक पर असरकोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस में ब्लॉक डील के बाद तेज़ी देखी गई और उसने 1988.90 रुपए का डे हाई लेवल देखा. इस तेज़ी से स्टॉक डेली चार्ट पर सपोर्ट लेवल 1960 रुपए के लेवल के ऊपर छलांग लगाई है. 28 जुलाई की गैपडाउन ओपनिंग से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस डाउनट्रेंड में हैं. जब तक यह स्टॉक 2040 रुपए के ऊपर लेवल पर क्लोज़िंग नहीं देता,तब तक स्टॉक में सेल ऑन राइस पैटर्न जारी रह सकता है. स्टॉक में 20240 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल है, जहां तक पहुंचने के लिए उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
रेट कट की संभावना और बैंकिंग सेक्टर में बनते पॉज़िटिव सेंटीमेंट्स के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस अगर 2000 रुपए के लेवल से ऊपर भी आते हैं तो 21 अगर की बेयरिश कैंडल के हाई लेवल 2040 से इसे रजिस्टेंस मिल सकता है. यह लेवल स्टॉक के आगे बढ़ने में बाधा बन सकता है. इस लेवल के ऊपर जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह गैप फिल हो सकती है, जो 28 जुलाई के गैप डाउन से बनी.
You may also like
CBI ने इंटरपोल की मदद से मुनावर खान को कुवैत से लाया गया वापस
बारिश के मौसम में` साँपों को रखना है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Nitin Gadkari's Big Claim On E20 Fuel Controversy : मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाया गया, E20 फ्यूल विवाद पर नितिन गडकरी का बड़ा दावा
स्विट्ज़रलैंड ने ऐसा क्या कहा कि भारत ने उसे अपनी चुनौतियां याद दिलाई
देश में इन 5` जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने