Next Story
Newszop

Airtel Jio के इन दो रिचार्ज प्लान में हैं केवल 1 रुपये का अंतर, जानें किस प्लान को खरीदने में है ज्यादा फायदा

Send Push
जियो और एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है. देश के सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स जियो के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं मोबाइल यूजर्स के मामले में दूसरे स्थान एयरटेल का है. जियो और एयरटेल के पास अपने अलग अलग तरह के यूजर्स के लिए अलग अलग तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. ऐसे में आज हम आपको जियो और एयरटेल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है. ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि इन दो रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स में क्या अंतर है.



हम बात कर रहे हैं जियो के 1799 रुपये वाले और एयरटेल के 1798 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं.



जियो का 1799 रुपये वाला प्लानजियो का 1799 रुपये वाला प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा का लाभ मिलता है. साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है. जियो के इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री जियो हॉटस्टार का लाभ भी मिलता है. साथ में जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का लाभ भी इस प्लान में शामिल है.



एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लानएयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लान भी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा का लाभ मिलता है. साथ में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है. एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ में Airtel Xstream ऐप का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में शामिल है.

Loving Newspoint? Download the app now