नई दिल्ली: बुधवार की दोपहर को संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का पहले क्वार्टर का रिजल्ट पेश कर दिया है। इस जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 39.7% से फिसल करके 871.84 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1445.20 करोड़ रुपए के लेवल पर था। प्रॉफिट के मोर्चे पर भले ही गिरावट रिपोर्ट हुई हो लेकिन रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% से बढ़कर के रिपोर्ट हुआ है।
मुनाफे में गिरावट के बावजूद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 3.46% की तेजी के साथ 93 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आने वाले गुरुवार यानि 14 अगस्त को यह शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का रेवेन्यू जून क्वार्टर में 30,212 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 29316 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का Ebitda सालाना आधार 2,466 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2785 करोड़ रुपए के लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर एबिटडा में गिरावट आई है।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन का मार्जिन 8.2% पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 9.6% पर था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
मुनाफे में गिरावट के बावजूद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर बुधवार के दिन 3.46% की तेजी के साथ 93 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आने वाले गुरुवार यानि 14 अगस्त को यह शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का रेवेन्यू जून क्वार्टर में 30,212 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 29316 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन कंपनी का Ebitda सालाना आधार 2,466 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 2785 करोड़ रुपए के लेवल पर था। अर्थात सालाना आधार पर एबिटडा में गिरावट आई है।
जून क्वार्टर में संवर्धन मदरसन का मार्जिन 8.2% पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 9.6% पर था।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Rahul Gandhi 17 अगस्त से छेड़ रहे हैं ये लड़ाई, कर दिया है ऐलान
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्रामˈ सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
UP MLA Pooja Pal Expelled From Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, अतीक अहमद पर कार्रवाई का हवाला देकर सीएम योगी की तारीफ की थी
ग्रैंड चेस टूर के रैपिड सेक्शन के अंतिम दिन चौथे स्थान पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश
सिनसिनाटी ओपन: डिफेंडिंग चैंपियंस सिनर और सबालेंका क्वार्टर फाइनल में