Top News
Next Story
Newszop

2 घण्टे मे ये ट्रेन पहुंचाएगी मुम्बई से अहमदाबाद, 250 किमी प्रति घण्टा है रफ्तार, जानें कब शुरू होगी

Send Push
नई दिल्ली: सोचिये अगर आप 2.5 घण्टे मे मुम्बई से अहमदाबाद पहुंच जाएं तो ये अभी एक कल्पना जैसा लग रहा है. लेकिन यह अब हकीकत बनने जा रहा है. 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन बेंगलुरू मे बन रही है. जल्द ही भारत में 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 5 सितंबर को दो चेयर कार हाई स्पीड ट्रेनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जिसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित थी.ये हाई स्पीड ट्रेनें बेंगलुरु के भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में बनाई जाएंगी. आईसीएफ के जनरल मैनेजर यू सुब्बा राव के अनुसार, अभी तक केवल बीईएमएल ने बोली लगाई है. तय किया गया है कि इस सप्ताह के अंत तक टेंडर किसे दिया जाएगा. राव ने बताया कि चूंकि यह ऑर्डर छोटा है इसलिए अन्य मैन्युफैक्चरर्स ने भाग नहीं लिया है.ICF का दावा है कि ये ट्रेनें 2.5 वर्षों में तैयार हो जाएंगी. बीईएमएल-मेधा सर्वो ड्राइव ने निर्माण की लागत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि प्रति ट्रेन की लागत 200 से 250 करोड़ रुपये के बीच होगी.ये ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर पर चलेंगी जिसमें 508 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इस ट्रेन का संचालन 12 स्टेशनों पर होगा.इस परियोजना का यातायात को सुगम बनाना और यात्रियों के समय की बचत करना है. जल्दी ही शुरू होने वाली यह सेवा यात्रियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगी.एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला ट्रायल रन 2026 में सूरत और दक्षिण गुजरात के बिलिमोरा के बीच शुरू होगा. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के निदेशक (कार्य) प्रमोद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर तक फैले हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का 92% हिस्सा एलिवेटेड ट्रैक के रूप में बनाया गया है.
Loving Newspoint? Download the app now